{"_id":"6846757c1c1860b77e053482","slug":"naxalites-terror-in-sukma-cg-ied-blast-and-fire-to-poklane-see-here-details-cg-naxalite-news-2025-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नक्सलियों ने सुकमा में फिर मचाया उत्पात: आईईडी ब्लास्ट कर पोकलेन में लगाई आग, सर्चिग पर निकले थे जवान, फिर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नक्सलियों ने सुकमा में फिर मचाया उत्पात: आईईडी ब्लास्ट कर पोकलेन में लगाई आग, सर्चिग पर निकले थे जवान, फिर...
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर/जगदलपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Mon, 09 Jun 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार
Naxalites terror in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर आतंक मचाया है। अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दिया है। जिले के गोलापल्ली में नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। फोर्स को निशाना बनाकर और घात लगाकर आईडी ब्लास्ट किया, जिसमें एएसपी शहीद हो गए। वहीं एसडीओपी और थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिये रायपुर भेजा गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Naxalites terror in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर आतंक मचाया है। अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दिया है। जिले के गोलापल्ली में नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। फोर्स को निशाना बनाकर और घात लगाकर आईडी ब्लास्ट किया, जिसमें एएसपी शहीद हो गए। वहीं एसडीओपी और थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिये रायपुर भेजा गया है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोकलेन में आग लगाने की सूचना पर सुकमा से पुलिस टीम सर्चिग पर रवाना हुई थी। टीम में एएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत कई जवान शामिल थे। शहीद जवान के शव और गंभीर रुप से घायल एसडीओपी, टीआई को रायपुर लाया जा रहा है।
Injured police personnel in Maoist IED blast being airlifted to a medical facility in Raipur from Sukma in Chhattisgarh. pic.twitter.com/0oJTEkZwmU
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 9, 2025

शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपूंजे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि माआवोदियों के महासचिव बसवराजू के साथ ही 28 नक्सलियों को जवानों ने 21 मई को मार गिराया था। इसके बाद से बौखलाए नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान करते हुए गोलापल्ली के पास एक खदान में खड़ी पोकलेन मशीन को फूंक दिया।
#WATCH | Chhattisgarh | On IED blast in District Sukma, IG Bastar P Sundarraj says, "Every member of the security forces, the people and the administration have made up their minds to eliminate the naxal organisation. We are working intensely in this direction. With every such… pic.twitter.com/acbwupXxTn
— ANI (@ANI) June 9, 2025

अस्पताल में घायल जवानों का चल रहा इलाज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना की जानकारी लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपूंजे अपने साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे।

वीरगति को प्राप्त एएसपी गिरपूंजे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नक्सली अपने पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत घात लगाकर बैठे थे। वो जानते थे कि जवान मौके पर जरूर आयेंगे। इसी बात का अंदेशा लगाते हुए नक्सलियों ने आईडी लगाकर रखा था। जैसे ही एएसपी मौके पर पहुंचे कि वो आईईडी की चपेट में आ गए।


बलिदान एएसपी गिरपूंजे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गंभीर रुप से घायल एएसपी इलाज के दौरान वीरगित को प्राप्त हो गये। बताया जाता है कि वो पैदल गस्त कर रहे थे। वहीं कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल गवला को बेहतर इलाज के लिए कोंटा के अस्पताल लाया गया। इसके बाद यहां से रायपुर भेजने की सूचना है। नक्सली घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
जानें कौन थे एएसपी आकाश राव गिरपून्जे
42 वर्षीय कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपून्जे रायपुर के रहने वाले थे। वे साल 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी थे। वे वर्ष 2024 से कोन्टा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। वे रायपुर और महासमुंद में भी सेवायें दी थी। उनका परिवार रायपुर में ही रहता है। उन्होंने रायपुर से ही स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। वे पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे थे। वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे बहादुर जवानों में से एक थे, जिन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं थी।
जानें कौन थे एएसपी आकाश राव गिरपून्जे
42 वर्षीय कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपून्जे रायपुर के रहने वाले थे। वे साल 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी थे। वे वर्ष 2024 से कोन्टा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। वे रायपुर और महासमुंद में भी सेवायें दी थी। उनका परिवार रायपुर में ही रहता है। उन्होंने रायपुर से ही स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। वे पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे थे। वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे बहादुर जवानों में से एक थे, जिन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं थी।

एएसपी गिरपूंजे इलाज के दौरान हुए वीरगति को प्राप्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सुकमा एएसपी गिरपूंजे इलाज के दौरान हुए वीरगति को प्राप्त। आईईडी ब्लास्ट में घायल टीआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। घटना में घायल एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किए गए हैं। उन्हें हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया।

घायल टीआई का चल रहा इलाज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना स्थल पर पुलिस के जवान मौजूद हैं। सर्चिंग जारी है। बताया जाता है कि दो सीआरपीएफ कैम्प के बीच यह घटना घटी। रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे।
कल होगा अंतिम संस्कार
एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के वीरगति को प्राप्त होने की खबर के बाद उनके निवास पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। आकाश राव को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद कल 10 जून को रायपुर के महादेवघाट श्मशान में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
कल होगा अंतिम संस्कार
एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के वीरगति को प्राप्त होने की खबर के बाद उनके निवास पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। आकाश राव को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद कल 10 जून को रायपुर के महादेवघाट श्मशान में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
Injured police personnel in Maoist IED blast being airlifted to a medical facility in Raipur from Sukma in Chhattisgarh. pic.twitter.com/0oJTEkZwmU
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 9, 2025

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बहादुर अफसर थे गिरपुंजे : विजय शर्मा
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी वीरगति को प्राप्त एसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे बहुत ही बहादुर अधिकारी थे। विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड मिला था। उनका शहीद होना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। सर्चिंग जारी है। नक्सलियों की ये कायराना हरकत है, ऑपरेशन एक भी क्षण रुकेगा नहीं। जवानों की भुजाओं में बहुत ताकत है।
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी वीरगति को प्राप्त एसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे बहुत ही बहादुर अधिकारी थे। विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड मिला था। उनका शहीद होना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। सर्चिंग जारी है। नक्सलियों की ये कायराना हरकत है, ऑपरेशन एक भी क्षण रुकेगा नहीं। जवानों की भुजाओं में बहुत ताकत है।