{"_id":"68cbadba8ebf1683c00fc71d","slug":"nhm-strike-ends-106-workers-dismissed-in-balodabazar-anger-erupts-on-the-streets-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: एनएचएम हड़ताल पर गिरी गाज, बलौदाबाजार में 106 कर्मी बर्खास्त, सड़क पर फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: एनएचएम हड़ताल पर गिरी गाज, बलौदाबाजार में 106 कर्मी बर्खास्त, सड़क पर फूटा गुस्सा
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार-भाटापारा
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
आदेश की जानकारी मिलते ही धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों में भारी आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए कर्मियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही और भी कर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।

बलौदाबाजार में 106 एनएचएम कर्मी बर्खास्त, सड़क पर फूटा गुस्सा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगातार 30 दिनों से हड़ताल कर रहे एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया के निर्देश पर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने 106 कर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।
आदेश की जानकारी मिलते ही धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों में भारी आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए कर्मियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही और भी कर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।
एनएचएम कर्मियों ने दो टूक कहा कि वे सरकार की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं और हड़ताल किसी भी हाल में जारी रहेगी। गौरतलब है कि जिले के 421 स्वास्थ्य कर्मी 18 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

आदेश की जानकारी मिलते ही धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों में भारी आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए कर्मियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही और भी कर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएचएम कर्मियों ने दो टूक कहा कि वे सरकार की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं और हड़ताल किसी भी हाल में जारी रहेगी। गौरतलब है कि जिले के 421 स्वास्थ्य कर्मी 18 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
