{"_id":"681890b4dc4730d0c4006b31","slug":"passenger-bus-collided-with-a-tree-in-raigad-due-to-steering-failure-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident: रायगढ़ में स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पेड़ से टकराई, आठ से अधिक यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident: रायगढ़ में स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पेड़ से टकराई, आठ से अधिक यात्री घायल
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 05 May 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में सोमवार सुबह एक यात्री बस का स्टेयरिंग फेल होने से पेड़ से टकरा गई। हादसे में 8-10 यात्री घायल हो गए। घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पेड़ से टकराई बस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
रैरूमा चैकी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह से भी अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें घर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पूर्णागिरी यात्री बस क्रमांक सीजी 14 जी 0221 रोजाना की तरह सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास कापू से 30 से 35 यात्रियों को लेकर पत्थलगांव होते हुए रायगढ़ जाने के लिये निकली थी। बताया जा रहा है कि यात्री बस जब रैरूमा चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेजपुर के नोनाईजोर गांव के पास पहुंची ही थी कि बस का स्टेयरिंग फैल हो जाने से चालक अपने वाहन पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और फिर बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक घटी इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री बस पेड से टकरा जाने की घटना में जहां बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बस में सवार 8 से 10 यात्री घायल हो गए। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।