सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   PM Modi tweet on X: I am coming to Chhattisgarh , participate in many programs, CM said- welcome

PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा: आ रहा हूं छत्तीसगढ़, कई कार्यक्रमों में होऊंगा शामिल, सीएम बोले- स्वागत है

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sat, 01 Nov 2025 12:20 AM IST
सार

PM Modi tweet on X: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर एक नवंबर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

विज्ञापन
PM Modi tweet on X: I am coming to Chhattisgarh , participate in many programs, CM said- welcome
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

PM Modi tweet on X: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर एक नवंबर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे। 14,260 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी  परियोजनाएं शामिल हैं।

Trending Videos


इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ एक नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा। सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सुअवसर मिलेगा। नवा रायपुर अटल नगर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के उद्घाटन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि राज्य के अपने इस दौरे में जन्मजात हृदय रोग से मुक्ति पाने वाले करीब ढाई हजार बच्चों से भी मिलूंगा। वहीं, ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करूंगा।








मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हम सभी के लिए प्रेरणा और नव ऊर्जा का क्षण बनेगा। यह अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्षों का उत्सव है, बल्कि ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के संकल्प को नई गति देने वाला क्षण भी है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन पूरे प्रदेश के लिए गौरव और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार है। उनके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है। यह दौरा छत्तीसगढ़ की विधायी व्यवस्था के नए युग की शुरुआत का प्रतीक भी बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन में प्रभु श्रीराम का ननिहाल — छत्तीसगढ़ — आज नवाचार, सुशासन और समृद्धि का प्रतीक बन रहा है। मुख्यमंत्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल राज्य की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर सिद्ध होगा, बल्कि यह जनमानस में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सहभागी विकास की भावना को भी नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed