{"_id":"68e8be80142539b848083e6b","slug":"police-seized-39-78-kg-of-marijuana-hidden-in-a-scorpio-one-accused-arrested-in-balodabazar-bhatapara-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलौदाबाजार-भाटापारा: तस्कर ने स्कॉर्पियो में छिपाकर रखा था 39.78 किलो गांजा, पुलिस ने किया जब्त,आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलौदाबाजार-भाटापारा: तस्कर ने स्कॉर्पियो में छिपाकर रखा था 39.78 किलो गांजा, पुलिस ने किया जब्त,आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार-भाटापारा
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 10 Oct 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
सूचना के आधार पर पुलिस ने घर और वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो गांजा सप्लाई करता था। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख 17 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस थाना कसडोल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पीसीद में पुलिस ने एक बड़े एनडीपीएस कार्रवाई में 39.78 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पीसीद का निवासी व्यक्ति अपने घर में खड़ी स्कॉर्पियो वाहन में अवैध मादक पदार्थ छिपा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घर और वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो गांजा सप्लाई करता था। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख 17 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने वाहन और गांजा दोनों जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
सूचना के आधार पर पुलिस ने घर और वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो गांजा सप्लाई करता था। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख 17 हजार रुपए बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने वाहन और गांजा दोनों जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।