{"_id":"6972225486e7d9db1b070741","slug":"a-woman-was-raped-in-raigarh-after-entering-her-home-taken-to-bilaspur-and-later-forced-to-have-sexual-relations-with-her-the-accused-is-now-in-jail-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3869792-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ कोतरा रोड थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है।
महिला से बलात्कार का आरोपी हुआ गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ कोतरा रोड थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है। यह घटना 24 दिसंबर को हुई थी, जब पीड़िता का पति काम पर और मां बाहर घूमने गई हुई थी। इसी एकांत का फायदा उठाकर परिचित प्रसाद सारथी, उम्र 33 साल, ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
Trending Videos
आरोपी ने पीड़िता को बिलासपुर किया था अगवा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे 30 दिसंबर को अपनी मोटरसाइकिल पर बिलासपुर ले जाकर वहां भी उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी उसे रायगढ़ में छोड़कर फरार हो गया। घर लौटने पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चंद्रिका प्रसाद सारथी के खिलाफ धारा 64 (2) (ड) एवं 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके।