{"_id":"69723302cd69f43aca01901b","slug":"raigarh-four-more-accused-arrested-in-the-case-of-farmers-death-due-to-electric-current-in-the-field-accused-sent-to-jail-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3870513-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुअर के लिए लगाया करंट: चपेट में आने से किसान की मौत, पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुअर के लिए लगाया करंट: चपेट में आने से किसान की मौत, पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में लैलूंगा थाना क्षेत्र में जंगली सूअरों को फंसाने के लिए खेत में लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गैर इरादतन हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ में लैलूंगा थाना क्षेत्र में जंगली सूअरों को फंसाने के लिए खेत में लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 12 अक्टूबर 2025 को ग्राम खम्हार में हुई थी, जिसमें लालकुमार साहू (37) नामक किसान की करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
Trending Videos
घटना का विवरण और प्रारंभिक जांच
आलोक कुमार द्वारा लैलूंगा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, लालकुमार साहू अपने खेत मुड़बहला में रात करीब आठ बजे जंगली सूअरों को भगाने और फटाका फोड़ने गया था। इसी दौरान, खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जीआई तार के माध्यम से बिजली कनेक्शन जोड़कर बांस की फाली में तार बांधकर जंगली सूअर फंसाने का जाल बिछाया गया था। दुर्भाग्यवश, लालकुमार साहू इस जाल की चपेट में आ गए और उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद, लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस की जांच में ग्राम खम्हार निवासी जोसेफ मिंज (40) और सोनू एक्का (26) संदिग्ध पाए गए। पूछताछ के दौरान, उन्होंने घटना के समय खेत में जंगली सूअर फंसाने के लिए बिजली कनेक्शन लगाने की बात स्वीकार की। जिसके बाद, दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच में पूर्व नियोजित आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा होने पर, अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 61(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।
लैलूंगा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में, हाल ही में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सत्यप्रकाश एक्का (29), जशवंत मिंज (43), शशीलाल एक्का (45) और करन चौहान (27) शामिल हैं। ये सभी ग्राम खम्हार के निवासी हैं। इन चारों को भी जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार, इस दुखद घटना के संबंध में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।