{"_id":"69733b85fda484f41700ff02","slug":"three-accused-of-diesel-theft-gang-arrested-in-raigarh-search-continues-for-one-2-thousand-liters-of-diesel-recovered-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3872735-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ : डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो हजार लीटर डीजल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ : डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो हजार लीटर डीजल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में पुलिस ने सड़क किनारे और ढाबों के पास खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 2 हजार लीटर डीजल और एक छोटा टैंकर जब्त किया गया है।
रायगढ़ में डीजल चोर गिरोह पकड़ाया
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में पुलिस ने सड़क किनारे और ढाबों के पास खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 2 हजार लीटर डीजल और एक छोटा टैंकर जब्त किया गया है। यह घटना छाल थाना क्षेत्र में हुई है।
Trending Videos
लगातार शिकायतों पर कार्रवाई
छाल थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की शिकायतें लगातार पुलिस तक पहुंच रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, साइबर सेल और छाल पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि हाटी गांव के पास धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग ढोडीखार के निकट कुछ लोग डीजल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी और बरामदगी
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। इनकी पहचान विजय कुमार साव (18 वर्ष) और रवि कुमार साव (28 वर्ष) के रूप में हुई, जो तेतराहट थाना तेतराहट, जिला लखीसराय (बिहार) के निवासी हैं और वर्तमान में ग्राम सिथरा में रह रहे थे। तीसरा आरोपी टैंकर चालक रजिंत कुमार साव (38 वर्ष) है, जो भिलाई पावर हाउस का निवासी है। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 2 हजार लीटर डीजल बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपी गिरोह का खुलासा
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे छाल, हाटी-धरमजयगढ़ मार्ग के साथ-साथ पेट्रोल पंपों और ढाबों के आसपास खड़े ट्रकों से डीजल चुराते थे। वे चोरी किए गए डीजल को बाजार मूल्य से कम दाम पर बेचते थे। विजय और रवि ने बताया कि उन्होंने अपने भाई राजेश उर्फ कुरू साव के साथ मिलकर यह गिरोह बनाया था और डीजल चोरी व बिक्री का काम करते थे।
कानूनी कार्रवाई और फरार आरोपी की तलाश
छाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 287, 111 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी राजेश उर्फ कुरू साव की तलाश में जुटी हुई है और उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।