{"_id":"695f737423c4953a4100c8b0","slug":"a-young-man-died-in-a-tragic-road-accident-while-his-companion-narrowly-escaped-in-raigarh-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी बाल-बाल बचा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी बाल-बाल बचा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े भंडार के पास हुई।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े भंडार के पास हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े भंडार के निकट गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 27 वर्षीय अखिलेश सिंह, जो उत्तर प्रदेश के ग्राम उसी निवासी थे, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार उनका साथी युवक गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चंद्रपुर की ओर से किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ की ओर आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना का कारण
जब दोनों युवक ग्राम बड़े भंडार के पास पहुंचे, तो अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए। इसी दुर्भाग्यपूर्ण क्षण में, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के पहियों के नीचे अखिलेश सिंह आ गए, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। उनके साथी युवक को ट्रक के पहियों से दूर गिरने के कारण चोट तो लगी, लेकिन उसकी जान बच गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुसौर थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक अखिलेश सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवा दिया है। इसके साथ ही, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए।