रायगढ़: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ओवरटेक के दौरान ट्रेलर की चपेट में आए
रायगढ़ जिले में गुरुवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरवानी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
विस्तार
रायगढ़ जिले में गुरुवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरवानी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब बाइक सवार युवक एक तेज रफ्तार ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का विवरण और पुलिस कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों युवक बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे और रायगढ़ क्षेत्र के किसी प्लांट में काम करते थे। वे आज दोपहर रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रहे थे, तभी यह दुखद घटना घटित हुई। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आगे की जांच जारी है।
क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय
यह घटना रायगढ़ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर एक बार फिर प्रकाश डालती है, विशेषकर भारी वाहनों से जुड़े हादसों पर। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। स्थानीय प्रशासन से ऐसे इलाकों में यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करवाने और भारी वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाने की अपेक्षा की जाती है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाने की आवश्यकता है।
प्रिंस कुमार सिंह 18 साल निवासी कटिया औरंगाबाद, मुन्ना कुमार समाबिघा औरंगाबाद दोनो अपने परिचित से मिलने नवदुर्गा प्लांट गए थे जहां से गेरवानी की ओर बाइक से जा रहे थे। उसी दिशा से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई