{"_id":"695df71be2bd4504640c6395","slug":"fraud-committed-in-raigarh-by-taking-out-loans-worth-millions-in-the-name-of-a-teacher-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: रायगढ़ में शिक्षक के नाम पर लाखों का लोन लेकर धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: रायगढ़ में शिक्षक के नाम पर लाखों का लोन लेकर धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:33 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सरकारी शिक्षक के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक आरोपी ने शिक्षक के नाम पर विभिन्न बैंकों से बड़ी रकम का लोन निकाला और फिर किस्तों का भुगतान बंद कर दिया। पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र में हुई है, जहां शिक्षक लोकनाथ रात्रे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका परिचय ग्राम सपिया निवासी विद्याचरण गोरे से था, और उनके मामा गिरीश कुमार जोल्हे ने मई 2024 में उनसे संपर्क किया। गिरीश कुमार ने शिक्षक को विश्वास में लेकर उनके नाम पर लोन निकालने और किस्तों का भुगतान स्वयं करने का प्रस्ताव दिया, जिसके बदले में 35 प्रतिशत राशि देने का वादा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए, गिरीश कुमार जोल्हे ने चोला मण्डलम, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक से कुल 27 लाख 25 हजार रुपये का लोन निकाला। लोन की रकम शिक्षक के खाते में आई, जिसे आरोपी ने अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया। शुरुआत में कुछ महीनों तक किस्तों का भुगतान करने के बाद, आरोपी ने अचानक भुगतान बंद कर दिया, जिसके बाद बैंकों ने शिक्षक से संपर्क करना शुरू कर दिया।
बार-बार आश्वासन देने के बावजूद, आरोपी ने न तो किस्तों का भुगतान किया और न ही लोन चुकाने का प्रयास किया। जिसके बाद अब शिक्षक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरीश कुमार जोल्हे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।