{"_id":"695942035a37fec7f4002d20","slug":"thieves-in-a-car-break-into-house-in-raigarh-2026-01-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: रायगढ़ में कार सवार चोरों ने मकान का ताला तोड़ा, लाखों के जेवरात चोरी कर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: रायगढ़ में कार सवार चोरों ने मकान का ताला तोड़ा, लाखों के जेवरात चोरी कर फरार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 03 Jan 2026 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
कार सवार अज्ञात चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरातों की चोरी की गई। पुलिस में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मकान का ताला तोड़कर चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरातों की चोरी की घटना सामने आई है। कार में सवार अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुडेकेला की है।
Trending Videos
ग्राम कुडेकेला निवासी विनीत कुमार साव (31) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे वह अपने साथी नीरज मोदी के साथ किसी काम से बाहर गए थे और घर में ताला लगा दिया था। रात करीब 1 बजे उनकी मां ने फोन कर सूचित किया कि घर का ताला खुला हुआ है और मोबाइल दुकान में रखे सोने-चांदी के डिब्बे बिखरे पड़े हैं। जब विनीत घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि काउंटर के दराज का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरों ने मोबाइल दुकान से सोने का हार, दो सोने के कान के टॉप्स, सोने का मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, सोने की बिंदी, चांदी की बिछियां, फैंसी बिछियां, चांदी का पायल और अन्य सामान चुराए। चोरी किए गए सामानों की कुल कीमत 6 लाख 19 हजार 250 रुपये बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही छाल पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में सवार कुछ लोगों को देखा गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि विनीत साव की पत्नी विदेश में नर्स के तौर पर कार्यरत हैं, इसलिए वह अधिकांश कीमती सामान घर के सामने स्थित मोबाइल दुकान में रखते थे। विनीत अपने छोटे भाई और मां के साथ रहते हैं।