सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raigarh News ›   Villages affected by elephants lack proper roads causing problems for residents in Raigarh

रायगढ़: हाथी प्रभावित गांव में नहीं है सड़क, लोगों को हो रही समस्या, वित्त मंत्री से सड़क निर्माण की मांग

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 04 Jan 2026 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार

रायगढ़ जिले का लैलूंगा ब्लाक आदिवासी अंचल होनें के साथ-साथ पहाड़ों से घिरा इलाका है, यहां का अधिकांश गांव हाथी प्रभावित है और यहां सड़क नही होनें की वजह से इस क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Villages affected by elephants lack proper roads causing problems for residents in Raigarh
वित्त मंत्री से सड़क निर्माण की मांग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ जिले का लैलूंगा ब्लाक आदिवासी अंचल होनें के साथ-साथ पहाड़ों से घिरा इलाका है, यहां का अधिकांश गांव हाथी प्रभावित है और यहां सड़क नही होनें की वजह से इस क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सतपथी ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पत्र लिख कर सड़क निर्मा  कराये जाने की मांग की है।  

Trending Videos


मिली जानकारी के अनुसार भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सतपथी ने बताया कि लैलूंगा विकासखण्ड के कई ग्राम पंचायत ऐसे है जहां वर्तमान स्थिति सड़क नही होनें की वजह से लोगों के लिये आवागमन करने कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा रहा है। साथ ही सुदुर वनांचल लैलूंगा के अधिकांश गांव हाथी प्रभावित है। जिससे यहां डामरीकरण सड़क होना अति आवश्यक है। मनोज सतपथी ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलकर लैलूंगा क्षेत्र के लमडांड से कोड़ामाई उषाकोठी, ओडिसा तक, सारसमाल मुख्य मार्ग से भेड़ीमुडा ब होते हुए बनेकेला मुख्य मार्ग तक, चिंगारी से दियागढ़ तक प्रधानमंत्री सड़क, ग्राम पोटेबिरनी स्कूल से बोरोडीही होते हुए कोयलारडीह तक सड़क निर्माण, के अलावा रायगढ़ मुख्य मार्ग से टिपाझरन होते हुए ग्राम बरडीह तक सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सतपथी ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का उत्पात भी जारी है, जिससे ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों को भी स्कूल आने जाने में भय बना रहता है,  चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क नहीं होने से छात्रों के अलावा गांव के अन्य ग्रामीणों को कच्चे मार्गो से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क जैसी गंभीर समस्या को लेकर कल वे प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात करके सड़क बनाये जाने की मांग की है। जिस पर ओपी चैधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आगामी बजट में लैलूंगा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तत्काल सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया है ताकि क्षेत्र के लोगों को हो रही समस्याओं का समाधान हो सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed