{"_id":"6953a31e141a9eee050547d0","slug":"bike-rider-died-after-being-hit-by-truck-in-raigarh-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ सड़क हादसा: देऊरमाल के पास धान लोड तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत; चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ सड़क हादसा: देऊरमाल के पास धान लोड तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत; चालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार धान लोड ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय उईके के रूप में हुई है, जबकि चालक फरार है।
क्षतिग्रस्त बाइक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में मंगलवार दोपहर धान लोड तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत देऊरमाल के पास धान लोड तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान विजय उईके, निवासी गेवरा के रूप में की गई है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।