{"_id":"6950f9bb72158a74a507cabe","slug":"illegal-paddy-trading-racket-exposed-two-accused-arrested-by-police-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: अवैध धान कारोबार का खुलासा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; 400 बोरी धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: अवैध धान कारोबार का खुलासा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; 400 बोरी धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 28 Dec 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना सनावल पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध धान परिवहन, संग्रहण एवं धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर की शाम लगभग 8 बजे अवैध रूप से धान ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पकड़कर पूछताछ की गई। वाहन चालक के बताए अनुसार कुर्लुडीह निवासी श्याम सुन्दर गुप्ता के घर दबिश दी गई, जहां से लगभग 400 बोरी अवैध धान बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज, चेक बुक, किसान किताबें, बैंक पासबुक, भरे हुए व कोरे विड्रॉल फॉर्म, तौल पर्ची, डायरी तथा नकद राशि ₹1,67,100 बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी दूसरे राज्य से सस्ते दामों पर धान लाकर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में विभिन्न किसानों के खातों से विक्रय करते थे।
पुलिस जांच में यह भी पाया गया कि किसानों से पहले ही अंगूठा निशान लेकर अवैध रूप से राशि का आहरण किया जाता था, जिससे किसानों एवं शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही थी। इस मामले में श्याम सुन्दर गुप्ता एवं उसके भाई शिवम गुप्ता की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।