{"_id":"695135b824175b80830497aa","slug":"tension-prevailed-in-area-for-second-day-after-clashes-between-police-and-villagers-in-raigarh-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के बाद दूसरे दिन भी क्षेत्र में तनाव, आंदोलन पर बैठे लोग, बंद जैसा माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के बाद दूसरे दिन भी क्षेत्र में तनाव, आंदोलन पर बैठे लोग, बंद जैसा माहौल
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:23 PM IST
सार
कल हुई घटना को लेकर आज सुबह से पूरे तमनार क्षेत्र के हर गांव और हर घर से महिला व पुरुष निकलकर लिबरा गांव में स्थित सीएचपी चैक पहुंचकर आंदोलन में बैठ गए हैं। इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के किसी भी अधिकारी को आने नहीं दिया जा रहा है।
विज्ञापन
झड़प में आगजनी से खाक हुए वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में शनिवार की दोपहर तमनार ब्लॉक में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद आज भी पूरे तमनार क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कल से ज्यादा भीड़ सीएचपी चैक पर आंदोलन में बैठी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरा तमनार अंचल पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।
Trending Videos
जिंदल कंपनी की गारे पेलमा सेक्टर-1 कोल परियोजना के लिए पिछले दिनों 8 दिसंबर को हुई जनसुनवाई को फर्जी बताकर 14 गांव के ग्रामीण लिबरा गांव में स्थित सीएचपी चैक में धरना प्रदर्शन में बैठे थे। कल दोपहर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार करके वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया था। इस बीच टेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक ग्रामीण घायल हो गया था, जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और देखते ही देखते भारी तनाव की स्थिति बन गई। लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए थे। वहीं पुलिस वाहनों के अलावा जिंदल कंपनी के परिसर में घुसकर कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज भी तनाव का माहौल
कल हुई घटना को लेकर आज सुबह से पूरे तमनार क्षेत्र के हर गांव और हर घर से महिला व पुरुष निकलकर लिबरा गांव में स्थित सीएचपी चैक पहुंचकर आंदोलन में बैठ गए हैं। इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के किसी भी अधिकारी को आने नहीं दिया जा रहा है और न ही किसी को फोटो वीडियो बनाने दिया जा रहा है। कल हुई घटना को लेकर आज भी भारी तनाव का माहौल है, जिसको देखते हुए तमनार बंद जैसा माहौल नजर आ रहा है।
जनसुनवाई निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद ने बताया कि ग्रामवासियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ एक स्तर की बैठक हो चुकी है। इस मामले में जनसुनवाई निरस्तीकरण की ओर बढ़ रही है। एसडीएम ने धरना प्रदर्शन में बैठे ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि हम सभी ग्रामीणों की मांगों का सम्मान करते हैं।