सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raigarh News ›   Elephants wreak havoc in Bangurasia village

Raigarh: बंगुरसिया गांव में हाथियों का कहर, खरीदी केंद्र पर धान को पहुंचा रहे नुकसान, देखने को उमड़ रही भीड़

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 28 Dec 2025 10:58 PM IST
सार

रायगढ़ वन मंडल के एसडीओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि बंगुरसिया में जब से मंडी का कामकाज शुरू हुआ है तब से वहां हाथियों का आना-जाना शुरू हो चुका है।

विज्ञापन
Elephants wreak havoc in Bangurasia village
धान की बोरियों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से शाम ढलते ही जंगलों से निकलकर कुछ हाथी धान खरीदी केन्द्र तक पहुंचने लगे हैं। हाथियों ने अब तक कई बोरियां धान खाया, फैलाया और कुछ बोरियां जंगल की तरफ ले जा चुके हैं। 

Trending Videos


रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर बंगुरसिया गांव में स्थित धान खरीदी केन्द्र में शाम ढलते ही कभी एक तो कभी तीन हाथी धान खरीदी केन्द्र तक पहुंच रहे हैं। धान की बोरियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आलम यह है कि हाथी देखने के लिए आसपास गांव के ग्रामीणों के अलावा अब शहरवासी भी शाम होते ही बंगुरसिया धान खरीदी केन्द्र पर हाथी देखने पहुंचने लगे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रहती है, जो हाथी को जंगल तरफ खदेड़ने का प्रयास करती रहती है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए हाथियों का फोटो और वीडियो लेने के लिए हाथियों के काफी करीब तक पहुंच रहे हैं, जिससे कभी भी इस क्षेत्र में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। शनिवार की शाम भी दो हाथी बंगुरसिया धान खरीदी केन्द्र पहुंचे थे, इस दौरान भी गांव के लोगों को हाथी के करीब जाते हुए देखा गया। 

इस मामले में रायगढ़ वन मंडल के एसडीओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि बंगुरसिया में जब से मंडी का कामकाज शुरू हुआ है तब से वहां हाथियों का आना-जाना शुरू हो चुका है। एक दंतैल हाथी लगातार मंडी में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहा है। कभी कभार ऐसा भी हो रहा है कि शाम 7 बजे ही हाथी वहां पहुंच जा रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा धान खरीदी का स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहता है। सब मिलकर हाथी को भगाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed