{"_id":"68a959666380b6a283046efa","slug":"more-than-half-a-dozen-people-injured-due-to-vehicle-overturning-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Accident: छोटा हाथी वाहन पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Accident: छोटा हाथी वाहन पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 23 Aug 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन

Raigarh News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 30 से अधिक लोगों को रतनपुर से लेकर लौट रहा छोटा हाथी वाहन पलट गया। इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिप्ती अजय कुजूर ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 21 अगस्त को उनके गांव से देवी उपासना में रतनपुर से लोगों को लिप्ती लाना था। वह अपने एक साथी संजय दास महंत के साथ छोटा हाथी के चालक राकेश कुमार के साथ रतनपुर पहुंचे। जहां ग्राम रनपुर, नावापारा रतनपुर एवं कुम्हीचुंआ के महिला पुरूष लगभग 30-35 लोगों को छोटा हाथी में बैठाकर वापस अपने गांव लिप्ती आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय कुजूर ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास जब वे लोग गोढी खुर्द सरना मेने रोड के पास पहुंचे ही थे कि छोटे हाथी का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छोटा हाथी वाहन को पलटा दिया। जिससे मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। इस घटना में उसे एवं वाहन में बैठे अन्य लोगों को भी चोट आई हैं। इस घटना में घायल छह से सात लोगों को कापू के सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज जारी है। शिकायत के बाद पुलिस ने वाहन चालक के खिला मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।