{"_id":"6973b056986a4536890b27b6","slug":"raigarh-20-lakh-rupees-defrauded-in-the-name-of-getting-a-government-job-deceived-by-claiming-to-have-good-contacts-in-the-ministry-fir-lodged-at-the-police-station-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3875879-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में नौकरी के नाम पर ठगा: मंत्रालय में जान-पहचान बताकर तीन से 20 लाख ठगे, ऐसे हुआ ठगी का पर्दाफाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में नौकरी के नाम पर ठगा: मंत्रालय में जान-पहचान बताकर तीन से 20 लाख ठगे, ऐसे हुआ ठगी का पर्दाफाश
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां कुंजबिहारी पटेल समेत तीनों से लाखों रुपेय ऐंठे गए हैं। इन्होंने जमीन बेचकर पैसे दिए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंत्रालय से अच्छी जान-पहचान होने का झांसा देकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित कुंजबिहारी पटेल की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने कुल 20 लाख, 4 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
Trending Videos
मंत्रालय से परिचय का झांसा देकर ठगी
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम घुघवा निवासी कुंजबिहारी पटेल ने पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम गोपालपुर चंद्रपुर निवासी दुर्गा पाणिग्राही का परिवार उनके गांव का कुल पुरोहित है, जिससे उनका आना-जाना लगा रहता है। दुर्गा पाणिग्राही के पुत्र सितेश पाणिग्राही ने अप्रैल 2022 में कुंजबिहारी पटेल को बताया कि उसका मंत्रालय में परिचय है और एक रिश्तेदार अपर कलेक्टर है। सितेश ने सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहते हुए अपने भाई का ऑनलाइन जॉइनिंग लेटर भी दिखाया, जिस पर कुंजबिहारी पटेल ने भरोसा कर लिया। इसके बाद सितेश लगातार संपर्क में रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीन बेचकर दी मोटी रकम
पीड़ित ने बताया कि उसने सितेश पाणिग्राही को 22 अप्रैल 2022 को अपनी जमीन बेचकर 4 लाख 58 हजार 300 रुपये दिए। इसके दो महीने बाद उसने फिर से 3 लाख 69 हजार रुपये सितेश को दिए। नौकरी न लगने पर जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो सितेश के परिजनों ने टालमटोल करते हुए कहा कि धीरे-धीरे पैसे वापस कर देंगे या फिर जमीन की रजिस्ट्री करा लेंगे।
चेक बाउंस होने पर खुला राज
बाद में पीड़ित को पता चला कि सितेश पाणिग्राही ने नौकरी लगाने के नाम पर गांव के ही मुन्ना प्रसाद डनसेना से 3 लाख 77 हजार रुपये और देवकुमार पटेल से 8 लाख रुपये की ठगी की है। जब तीनों ने पैसे मांगे तो सितेश उन्हें दुर्ग ले गया। वहां रेलवे स्टेशन के पास विवेक कुमार नामक व्यक्ति मिला, जिसने तीनों को चेक दिए। जब यह चेक बैंक में जमा किए गए तो वे बाउंस हो गए। इस प्रकार सितेश पाणिग्राही और विवेक कुमार ने मिलकर तीनों युवकों से कुल 20 लाख, 4 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।