{"_id":"693444856791b6ddc50df356","slug":"the-discovery-of-a-body-hanging-from-a-noose-has-caused-a-sensation-in-the-entire-area-in-raigarh-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी, पुलिस मामले की जांच जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी, पुलिस मामले की जांच जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 06 Dec 2025 08:34 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की दोपहर पेड़ पर फांसी पर अज्ञात युवक की लटकती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की दोपहर पेड़ पर फांसी पर अज्ञात युवक की लटकती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हर्राडीह के बगघरी टिकरा में आज दोपहर 1 बजे के आसपास महुआ पेड़ पर एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25 साल के आसपास की फांसी पर लटकती लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद पूंजीपथरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फांसी पर अज्ञात युवक की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आसपास के गांव में मृतक की शिनाख्त के लिये पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान दम घुटने से युवक की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पीएम रिपोर्ट के उपरांत ही मृतक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा, मामले की जांच की जा रही है।