सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kangana Ranaut speech Lok Sabha debate election reforms India says pm modi hack hearts of people not evm

Lok Sabha: 'PM मोदी दिल हैक करते हैं, EVM नहीं...'; लोकसभा में बोलीं कंगना रनौत, विपक्ष पर भी जमकर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 10 Dec 2025 03:58 PM IST
सार

Kangana Ranaut Statement: लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान कंगना रनौत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे साल विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम के हैक के आरोपों पर कहा कि पीएम मोदी लोगों के दिलों को हैक करते हैं, ईवीएम नहीं।

विज्ञापन
Kangana Ranaut speech Lok Sabha debate election reforms India says pm modi hack hearts of people not evm
कंगना रनौत, सांसद - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संसद का पूरा साल विपक्ष के हंगामे में बीता और नए सांसद होने के नाते यह अनुभव उनके लिए परेशान करने वाला रहा। कंगना ने विवादों, नारेबाजी और सदन की कार्यवाही रोकने के विपक्ष के तरीकों को लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ बताया। इस दौरान विपक्ष के ईवीएम हैक करने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ईवीएम हैक नहीं करते बल्कि लोगों को दिलों को हैक करते हैं।
Trending Videos


कंगना ने अपने भाषण की शुरुआत विपक्ष के एसआईआर नारे और विपक्ष द्वारा  किए गए हंगामे को याद करते हुए की। उन्होंने कहा कि जब भी सरकार कोई काम आगे बढ़ाती, विपक्ष उसका विरोध करने के लिए नियमों को तोड़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास न तो ठोस तथ्य हैं और न ही कोई स्पष्ट रणनीति। कंगना ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोलने उठे तो उनसे उम्मीद थी कि कोई बड़ा खुलासा होगा, पर उनका भाषण बिना तथ्यों और गंभीरता के था।
विज्ञापन
विज्ञापन


कंगना ने सदन की ओर से मांगी माफी
कंगना ने विपक्ष द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय मूल की महिला की तस्वीर उठाने को गंभीर अपमान बताया। उन्होंने कहा कि उस महिला ने खुद सोशल मीडिया पर कहा था कि उसका भारत से कोई संबंध नहीं है और वह भारत कभी नहीं आई। इसके बावजूद विपक्ष ने उसकी तस्वीर का दुरुपयोग किया।

कंगना ने सदन की ओर से उस महिला से माफी भी मांगी और इसे महिलाओं के सम्मान पर चोट बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार महिलाओं के अपमान में शामिल होती रही है, जबकि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें- गोवा अग्निकांड: लूथरा भाईयों को नहीं मिली अंतरिम राहत, कोर्ट गुरुवार को अग्रिम जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई

ईवीएम पर आरोपों को बताया खोखला
कंगना ने ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों को आधारहीन कहा। उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव में गड़बड़ी की असल घटनाएं कांग्रेस शासन के दौरान बैलेट पेपर के समय हुई थीं। उन्होंने इंदिरा गांधी बनाम राज नारायण केस का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनावी धांधली में एक प्रधानमंत्री तक दोषी पाई गई थीं।

कंगना ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती है, जबकि वास्तविक धांधलियां उसके शासन में होती थीं। उन्होंने प्रियंका गांधी के बयान “पुरानी बातें न करें” पर भी तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी बिना पूरी नागरिकता के भी वोट डालती रही थीं।

बिहार एसआईआर पर कही ये बात
कंगना ने कहा कि बिहार में एसआईआर लागू होने के बाद 60 लाख से ज्यादा गैर-वैध वोटर आईडी रद्द किए गए। इनमें घुसपैठियों के अलावा ऐसे लोग भी शामिल थे जो इस दुनिया में नहीं रहे या कहीं और स्थानांतरित हो चुके थे।

उन्होंने कहा कि अगर ये वोटर असली होते तो कोई न कोई विरोध में सामने आता। कंगना ने बताया कि इन सुधारों के बाद ही बिहार में 67% की रिकॉर्ड मतदान हुआ, जो लोगों के विश्वास की बड़ी मिसाल है।

वन नेशन वन इलेक्शन की वकालत
कंगना ने वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करने की जोरदार मांग की और कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश को भारी आर्थिक नुकसान होता है। 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ बार-बार चुनावों में खर्च होता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों, प्रशासन और पूरे सिस्टम पर इसकी भारी मार पड़ती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों को लोकतंत्र का उत्सव कहा है और यह उत्सव एकसाथ होना चाहिए। कंगना ने अपने भाषण का अंत जय हिंद के नारे के साथ किया।


अन्य  वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article