{"_id":"693945468b529f968b0c35ff","slug":"sheikh-shahjahan-sandeshkhali-violence-witness-car-rammed-by-truck-son-driver-died-bholanath-ghosh-injured-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"शेख शाहजहां मामला: गवाही देने जा रहे भोलानाथ की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे और ड्राइवर की मौत; खुद घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
शेख शाहजहां मामला: गवाही देने जा रहे भोलानाथ की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे और ड्राइवर की मौत; खुद घायल
अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता/संदेशखाली
Published by: एन अर्जुन
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:38 PM IST
सार
बंगाल में शेख शाहजहां से जुड़े केस के अहम गवाह भोलानाथ घोष गवाही से पहले एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। बुधवार सुबह कार पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी, जिसमें उनके छोटे बेटे सत्यजीत और ड्राइवर शाहानूर की मौत, जबकि भोलानाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शेख शाहजहां से जुड़े बहुचर्चित मामले के सीबीआई और ईडी के अहम गवाह को बुधवार सुबह एक ट्रक ने तब टक्कर मार दी, जब वे गवाही देने जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि गवाह के बेटे और ड्राइवर की मौत हो गई जबकि अहम गवाह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
इस पर अब बंगाल में राजनीति भी शुरू हो गई है। घटना के बाद चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई के इस केस के अहम गवाह भोलानाथ घोष शेख शाहजहां के खिलाफ गवाही देने बशीरहाट कोर्ट जा रहे थे। जैसे ही कार नैजाट के बयरमारी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में भोलानाथ के छोटे बेटे सत्यजीत घोष और गाड़ी के ड्राइवर शाहानूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोलानाथ गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। भोलानाथ के बड़े बेटे ने आरोप लगाया कि शाहजहां के समर्थक लंबे समय से उनके परिवार को धमका रहे थे। उन्होंने कहा कि शाहजहां के लोग अक्सर डराते-धमकाते थे। नैजाट पंचायत समिति की अध्यक्ष सबीता राय और उपाध्यक्ष मोसलेम शेख भी धमकी देते थे। यह सीधी-सीधी साजिश है।
ये भी पढ़ें:- Gujarat: राजकोट में छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार; अभी भी जीवन और मौत के साथ लड़ रही मासूम
यह साधारण दुर्घटना नहीं, सुनियोजित हमलाः विपक्ष
भाजपा ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक जानबूझकर कार से टकराया और फिर तुरंत एक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। भाजपा की एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'वह शाहजहां मामले के गवाह थे और आज ही कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। यह पूरी तरह से प्री-प्लान्ड मारने की कोशिश है। जिस ट्रक से टक्कर हुई उसके कागज पिछले डेढ़ साल से सही नहीं थे और आज ही ईएमआई की तारीख थी। यह सब संयोग नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें:- गोवा क्लब अग्निकांड: गौरव-सौरभ लूथरा ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी, कोर्ट ने कही अहम बात
पहले साथी, फिर दुश्मनी
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि भोलानाथ कभी शेख शाहजहां के करीबी थे और बाद में अवैध गतिविधियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद भोलानाथ के घर पर तोड़फोड़ का आरोप शाहजहां के लोगों पर लगा। इससे दोनों में दूरी बढ़ी। बाद में भोलानाथ ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में गवाह बन गए। बतााया जा रहा है कि आम तौर पर भोलानाथ कार में आगे बैठते थे, लेकिन संयोग से आज पीछे बैठे थे- जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सिर्फ सड़क दुर्घटना है या इसके पीछे कोई संगठित साजिश।