{"_id":"693187a069fa8ce77e09e173","slug":"woman-held-hostage-and-raped-for-two-days-accused-arrested-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: महिला को बंधक बनाकर दो दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: महिला को बंधक बनाकर दो दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
Raigarh News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महिला को बंधक बनाकर दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 1 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 नवंबर को उर्दना स्कूल के पास आरोपी दीपक दास ने चाकू की नोक पर डरा धमकाकर उसका अपहरण किया और स्कूल के पीछे स्थित झाड़ियों में ले जाकर मारपीट करते हुए जबरन संबंध बनाया। इस घटना के बाद आरोपी उसे भगवानपुर स्थित अपने किराये के मकान में लेकर पहुंचा। जहां 30 नवंबर तक उसे बंधक बनाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और घटना का जिक्र किसी से नहीं करने को कहा था। किसी तरह आरोपी से चंगुल से भागकर पीड़िता ने अपने पति से चर्चा उपरांत थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
महिला थाना की उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद टीम गठित करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस दौरान भगवानपुर और उर्दना में छापेमारी की गई। इस बीच कल सुबह आरोपी को उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चाकू के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 1 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 नवंबर को उर्दना स्कूल के पास आरोपी दीपक दास ने चाकू की नोक पर डरा धमकाकर उसका अपहरण किया और स्कूल के पीछे स्थित झाड़ियों में ले जाकर मारपीट करते हुए जबरन संबंध बनाया। इस घटना के बाद आरोपी उसे भगवानपुर स्थित अपने किराये के मकान में लेकर पहुंचा। जहां 30 नवंबर तक उसे बंधक बनाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और घटना का जिक्र किसी से नहीं करने को कहा था। किसी तरह आरोपी से चंगुल से भागकर पीड़िता ने अपने पति से चर्चा उपरांत थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला थाना की उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद टीम गठित करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस दौरान भगवानपुर और उर्दना में छापेमारी की गई। इस बीच कल सुबह आरोपी को उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चाकू के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।