{"_id":"69243aefbde44ac1ff0d3af0","slug":"worker-seriously-injured-while-working-at-msp-plant-dies-on-way-to-hospital-in-raigarh-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: एमएसपी प्लांट में काम के दौरान मजदूर गंभीर रूप से घायल,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: एमएसपी प्लांट में काम के दौरान मजदूर गंभीर रूप से घायल,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:02 PM IST
सार
रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह एमएसपी प्लांट में काम करते समय कन्वेयर बेल्ट में हाथ फंसने से गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह एमएसपी प्लांट में काम करते समय कन्वेयर बेल्ट में हाथ फंसने से गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामगांव में स्थित एमएसपी उद्योग में काम करते समय आज सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास लक्ष्मण साहू 42 साल, निवासी अमोरा, जिला जांजगीर चांपा का हाथ अचानक कन्वेयर बेल्ट में फंस गया। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद घायल लक्ष्मण को तत्काल उपचार के लिये मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि मृतक लक्ष्मण साहू का एक बेटा और एक बेटी है और वह बीते 28 दिन पहले ही ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह के अंडर एमएसपी प्लांट में बतौर फीटर का काम करते आ रहा था। बहरहाल एमएसपी प्लांट मे हुए हादसे में फीटर की मौत हो जाने के बाद चक्रधर नगर पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।