Raipur News: रायपुर में टायर दुकान संचालक पर हमला, सात आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार भी जब्त
जानकारी के अनुसार, ट्रक का टायर बदलवाने आए व्यक्ति के साथ कुछ युवकों ने बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया और उसे मारपीट करते हुए दुकान की ओर लेकर आ गए। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने दुकान संचालक और उसके भाई पर भी हमला कर दिया।
विस्तार
रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा स्थित पार्किंग नंबर-4 में टायर दुकान संचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 19 दिसंबर की रात करीब 8:45 बजे उस समय हुई, जब टायर दुकान संचालक मोहम्मद रहमत अंसारी अपने भाई मोहम्मद रूस्तम अंसारी के साथ दुकान पर मौजूद था।
जानकारी के अनुसार, ट्रक का टायर बदलवाने आए व्यक्ति के साथ कुछ युवकों ने बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया और उसे मारपीट करते हुए दुकान की ओर लेकर आ गए। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने दुकान संचालक और उसके भाई पर भी हमला कर दिया। इसी दौरान एक आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर मोहम्मद रहमत की पीठ में गंभीर चोट पहुंचा दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमले के दौरान आरोपी लगातार “जय मार” चिल्लाते रहे।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खतमतराई थाना पुलिस और साइबर यूनिट की टीम ने पड़ताल शुरू की। पूछताछ, तकनीकी साक्ष्य और आसपास के लोगों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपियों जयप्रकाश साहू, कपिल साहू, खोमेश साहू, कोमल साहू, सूरज साहू, नारायण साहू और गोविंद यादव उर्फ राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हमले में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
मामले में थाना खतमतराई में अपराध क्रमांक 1245/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।