सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Two innocent sisters drowned in a drain in Jhurha a wave of grief gripped the village after the accident and

सूरजपुर: दो मासूम बहनों की झुरहा नाले में डूबकर मौत, हादसे के बाद गांव में शोक की लहर, परिजनों में मातम

अमर उजाला नेटवर्क, सूरजपुर Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 19 Nov 2025 07:16 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी–बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवगई में बुधवार की सुबह हृदयविदारक घटना घटित होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

विज्ञापन
Two innocent sisters drowned in a drain in Jhurha a wave of grief gripped the village after the accident and
दो मासूम बहनों की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी–बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवगई में बुधवार की सुबह हृदयविदारक घटना घटित होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां एक ही परिवार की दो मासूम बहनों की झुरहा नाले में डूबकर मौत की खबर सुनते ही गांव में चीख-पुकार मच गई, हर किसी की आंखें नम हो उठीं। 

Trending Videos


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवगई निवासी राकेश जायसवाल की 4 वर्षीय पूनम और 3 वर्षीय उर्मिला रोज की तरह आंगनबाड़ी जाने को घर से निकली थीं। घर से थोड़ी दूरी पर बहने वाले झुरहा नाले किनारे लगे अमरूद के पेड़ पर बच्चे अक्सर खेलने जाया करते थे। बुधवार की सुबह भी दोनों बहनें वहीं चली गईं। बताया जाता है कि नाले का किनारा बेहद फिसलन भरा था और पानी का बहाव भी सामान्य से तेज था। अमरूद तोड़ने के दौरान दोनों बच्चियाँ अचानक फिसलकर नाले के गहरे हिस्से में जा गिरीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आसपास कोई मौजूद न होने से उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच सका। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने नाले के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल देखे तो शक होने पर तुरंत खोजबीन शुरू की। थोड़ी ही देर में बच्चियों को नाले से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुकी थीं। मौके पर बुलाए गए स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों के निधन की पुष्टि कर दी। 

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव पर मातम छा गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है।ग्रामीणों ने बताया कि झुरहा नाले में हर वर्ष बारिश के बाद पानी काफी गहरा हो जाता है, लेकिन यहां न सुरक्षा दीवार है, न चेतावनी बोर्ड और न ही कोई बैरिकेडिंग। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले के किनारे तत्काल सुरक्षा इंतजाम किए जाएँ, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न दोहराई जाएँ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed