सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   illegal mustard case become a point

अवैध तरीके से सरकारी कट्टों में लाई गई सरसों के मामले में कार्रवाई की बजाए सुलझाने लगे

Amarujala Local Bureau अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Thu, 28 May 2020 02:01 PM IST
विज्ञापन
illegal mustard case become a point
कनीना मंडी में सरसों की बोरियों पर लेटा किसान - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
कनीना मंडी में अवैध तरीके से सरकारी कट्टों में लाई गई सरसों का मामला गोलमाल कर सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि मार्केट कमेटी ने मनिष ट्रेडिंग पर सरसों कहा से आई है इस संबंध में बिना किसी जांच के ही जुर्माना कर सारे मामले को ही घूमा दिया है। अब पुलिस व मार्केट कमेटी के द्वारा वकीलों की सलाह लेकर एक दूसरे को पत्र लिखकर ही सारे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पुलिस को दी शिकायत मे मार्केट कमेटी ने लिखित में मनिष ट्रेडिंग कम्पनी पर जुर्माना करते हुए कैंटरों में भरी सरसों की जांच पड़ताल करने को कहा था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कानूनी दावपेच के माध्यम से बिना किसी जांच के ही सारे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा प्रतित हो रहा है कि किसी बाहरी राजनैतिक दबाव के चलते कोई भी पक्ष सामने आकर कार्रवाई करने से डर रहा है। मनीष ट्रेडिंग कम्पनी का मालिक मनीष मार्केट कमेटी का मेम्बर भी है। वहीं भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है ऐसे में सारे मामले पर गोलमाल करना कही न कही राजनैतिक दबाव की तरफ भी इसारा कर रहा है या फिर इस मामले में सभी बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते है। जो अपनी-अपनी पोस्ट बचाने के चक्कर में इस मामले को वकीलों की मदद से कानूनी दावपेच के माध्यम से दबाने का प्रयास कर रहे है।  यह था मामला बता दे कि कनीना मंडी में रविवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर दो अवैध तरीके से सरसों की बोरियों को मंडी में लाने वाले कैंटरों को काबू किया गया था। जिसके बाद मार्केट कमेटी सचिव ने मनीष ट्रेडिंग कम्पनी पर 25050 हजार रुपए का जुर्माना कर पुलिस को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई करने के लिए कहा था। सचिव आदित्य यादव ने बताया कि मनीष ट्रेडिंग कम्पनी का लाइसेंस गुरुवार को ही जांच के दौरान सरसों के कट्टें कम पाए जाने की वजह से रद्द कर दिया था। ऐसे में उसके द्वारा सरकारी कट्टों में सरसों भरकर कैंटर के माध्यम से बिना किसी की अनुमति के सरसों को लेकर आने पर जुर्माना कर पुलिस को सरसों कहा से लाई गई है इस संबंध में जांच करने के लिए लिखित में शिकायत भी दी गई थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है ऐसा लग रहा है कि सभी लोग इस बड़े गोलमाल को छोटे से जुर्माने के माध्यम से दबाने का प्रयास कर रहे है।  बॉक्स:- इस विषय में जब डीएसपी साधुराम बिश्नोई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी सचिव के द्वारा संबंधित फर्म पर जुर्माना किया गया है। ऐसे में उस फर्म की सारी सरसों वैध हो जाती है। इस प्रकार से एक ही अपराध में किसी को दो बार सजा नहीं दी जा सकती। लेकिन इस मामले में अभी तक इस बात का खुलाशा नहीं हो पाया कि सरसों कहा से लाई गई है। क्योंकि मार्केट कमेटी ने जुर्माना कर सरसों कहा से लाई गई थी इस संबंध में जांच करने के लिए पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन इस विषय में न पुलिस के द्वारा कोई जांच की गई नही मार्केट कमेटी के द्वारा कोई जांच की गई। ऐसा लग रहा है कि सारे मामले को एक छोटे से जुर्माने के माध्यम से दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed