सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   After World Cup Triumph, India Women Set For Five-Match T20I Series Against Sri Lanka

Team India: अगले महीने श्रीलंका से पांच T20 मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, क्या एक्शन में दिखेंगी स्मृति मंधाना?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Nov 2025 02:42 PM IST
सार

विश्व कप जीत के बाद अब भारतीय महिला टीम इस सीरीज में नए कॉम्बिनेशन, युवा खिलाड़ियों और बेहतर रणनीति के साथ उतरना चाहेगी। भारत के प्रशंसकों की उम्मीदें अब और बढ़ चुकी हैंऔर टीम इंडिया इस बार टी20 में भी इतिहास रचने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।

विज्ञापन
After World Cup Triumph, India Women Set For Five-Match T20I Series Against Sri Lanka
मंधाना और हरमनप्रीत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर एक्शन में लौटने को तैयार है। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 21 दिसंबर से विशाखापटनम में शुरू होगी। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सीरीज में स्मृति मंधाना एक्शन में दिखेंगी? हाल ही में हुई घटनाओं के बाद क्या वह टीम इंडिया में वापसी करेंगी या नहीं, इस पर संशय है। पिछले कुछ दिनों में उनकी कोई प्रतिक्रिया या बयान नहीं आया है और ऐसे में वह टीम इंडिया से कुछ और समय के लिए दूर रह सकती हैं।

Trending Videos

बांग्लादेश दौरा स्थगित, श्रीलंका सीरीज बनी नया विकल्प

भारत को पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे, लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के चलते यह दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने खाली स्लॉट में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की घोषणा की।

विज्ञापन
विज्ञापन

After World Cup Triumph, India Women Set For Five-Match T20I Series Against Sri Lanka
भारतीय टीम - फोटो : PTI

टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी का आगाज

यह सीरीज भारत के लिए केवल एक मुकाबला नहीं, बल्कि 2026 के टी20 महिला विश्व कप की तैयारी का शुरुआती कदम मानी जा रही है, जो जून में आयोजित होगा। वनडे विश्व कप जीतने के बाद भारत का अगला लक्ष्य अब टी20 विश्व चैंपियन बनना है। पिछले संस्करण में भारत शुरुआती चरण में ही बाहर हो गया था, जब टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद टीम ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 2-1 और इंग्लैंड को 3-2 से हराया है।

सीरीज शेड्यूल

मैच दिन तारीख मुकाबला स्थान
1 रविवार 21 दिसंबर पहला T20I विशाखापटनम
2 मंगलवार 23 दिसंबर दूसरा T20I विशाखापटनम
3 शुक्रवार 26 दिसंबर तीसरा T20I तिरुवनंतपुरम
4 रविवार 28 दिसंबर चौथा T20I तिरुवनंतपुरम
5 मंगलवार 30 दिसंबर पांचवां T20I तिरुवनंतपुरम

After World Cup Triumph, India Women Set For Five-Match T20I Series Against Sri Lanka
पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना - फोटो : एक्स

मंधाना क्यों चर्चा में?

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी इन दिनों सोशल मीडिया और फैन्स के बीच चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। जिस शादी की तैयारियों को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे, वह अब अस्पष्टता और अफवाहों के घेरे में है। 23 नवंबर को शादी के दिन ही स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शादी की रस्में अनिश्चित समय के लिए टाल दी गईं। इस घटना का असर सिर्फ परिवार पर ही नहीं पड़ा, बल्कि इस तनाव के चलते दूल्हे पलाश की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

सोशल मीडिया पर चल रहे स्क्रीनशॉट्स और अटकलों के बीच पलाश के परिवार ने साफ किया कि शादी की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी की वजह से लिया गया था। हालांकि, इस बीच स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शादी से जुड़े पोस्ट हटा दिए थे। इससे अटकलें और तेज हो गईं थीं कि क्या सिर्फ तारीख नहीं, रिश्ता भी कठिन दौर से गुजर रहा है?
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed