सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ayush Mhatre to lead 15-member Indian team in U19 Asia Cup BCCI announced squad Vaibhav Sooryavanshi include

U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, म्हात्रे करेंगे कप्तानी; वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 28 Nov 2025 03:36 PM IST
सार

U19 Asia Cup India Squad एशिया कप का आयोजन 12 से 21 दिसंबर तक दुबई में होगा। ये टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा।

विज्ञापन
Ayush Mhatre to lead 15-member Indian team in U19 Asia Cup BCCI announced squad Vaibhav Sooryavanshi include
आयुष म्हात्रे - फोटो : BCCI-X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस 15 सदस्यीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभालेंगे, जबकि युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप का आयोजन 12 से 21 दिसंबर तक दुबई में होगा। ये टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। विहान मल्होत्रा इस दौरान टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। 
Trending Videos

अंडर-19 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से अहम है टूर्नामेंट
म्हात्रे ने इससे पहले सितंबर और अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के बहु प्रारूप दौरे के दौरान भी भारत का नेतृत्व किया था। यह टूर्नामेंट अगले साल जनवरी-फरवरी में जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारी का आधार होगा। 14 साल के सूर्यवंशी ने हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में यूएई के खिलाफ 32 गेंद में शतक जड़ा था। 42 गेंद में 144 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान वह पुरुष टी20 प्रारूप में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

14 दिसंबर को पाकिस्तान से होगा मैच
बीसीसीआई के मुताबिक टीम में शामिल किशन कुमार सिंह को टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज क्वालिफायर टीम के खिलाफ करेगी। अंडर-19 एशिया कप में भाग लेने वाली तीन क्वालिफायर टीमों का पता बाद में चलेगा। भारत अंडर-19 के सामने 14 दिसंबर को पाकिस्तान अंडर-19 टीम की चुनौती होगी, जबकि टीम 16 दिसंबर को एक अन्य क्वालिफायर के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 21 दिसंबर को होगा।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर,आदित्य रावत।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed