सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Prithvi Shaw continues fine form in Domestic Cricket Syed Mushtaq Ali Trophy round up match results

SMAT: आईपीएल नीलामी से पहले पृथ्वी शॉ ने दिखाया दम, 23 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक; महाराष्ट्र को दिलाई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 28 Nov 2025 04:11 PM IST
सार

पृथ्वी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्शिन कुलकर्णी के साथ 73 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। पृथ्वी ने 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। 

विज्ञापन
Prithvi Shaw continues fine form in Domestic Cricket Syed Mushtaq Ali Trophy round up match results
पृथ्वी शॉ - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आईपीएल नीलामी से पहले शानदार प्रदर्शन कर सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम महाराष्ट्र को जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में खेले गए एलीट ग्रुप बी मुकाबले में पृथ्वी ने 36 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। 
Trending Videos

कुलकर्णी के साथ निभाई शतकीय साझेदारी
पृथ्वी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्शिन कुलकर्णी के साथ 73 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। पृथ्वी ने 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। हैदराबाद ने महाराष्ट्र के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था। महाराष्ट्र ने पृथ्वी और अर्शिन के शानदार प्रदर्शन से 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्शिन 54 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर नाबाद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पृथ्वी ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में महाराष्ट्र टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऋतुराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं जिस कारण वह इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। पृथ्वी महाराष्ट्र के लिए मौजूदा घरेलू सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वह मुंबई से महाराष्ट्र टीम में आए थे। पिछले साल पृथ्वी को उनके खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। 

अन्य मैचों के नतीजे
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के अन्य मुकाबलों में राजस्थान ने त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाकर पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। वहीं, ग्रुप ए के मुकाबले में रेलवे ने केरल को 32 रनों से, ग्रुप बी में मध्य प्रदेश ने बिहार को 62 रनों से, ग्रुप सी में पुडुचेरी ने बडौदा को 17 रनों से और ग्रुप डी में दिल्ली ने तमिलनाडु को छह विकेट से हराया। वहीं, हरियाणा और पंजाब के बीच ग्रुप सी का मुकाबला टाई रहा, लेकिन हरियाणा ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed