सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Gautam Gambhir To Continue As India Coach Across Formats Despite 0-2 Whitewash: Report

Gautam Gambhir: तीनों प्रारूप में कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, द. अफ्रीका से हार के बावजूद BCCI ने जताया भरोसा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Nov 2025 01:27 PM IST
सार

टेस्ट क्रिकेट से अब टीम इंडिया को कुछ समय का ब्रेक मिलेगा। अगला टेस्ट भारत 2026 में श्रीलंका दौरे पर खेलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर आलोचनाओं से सीखकर टीम को वापसी की राह दिखा पाते हैं या नहीं।

विज्ञापन
Gautam Gambhir To Continue As India Coach Across Formats Despite 0-2 Whitewash: Report
शुभमन गिल और गौतम गंभीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले एक साल में टीम इंडिया को घर पर दो टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भले ही आलोचना तेज हो गई हो, लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कोचिंग सेटअप में किसी बदलाव पर विचार नहीं किया जा रहा है। एक बोर्ड अधिकारी के हवाले से एएनआई ने लिखा, 'वह तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बने रहेंगे, किसी बदलाव पर विचार नहीं हो रहा।'
Trending Videos

लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हार से बढ़ी नाराजगी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार ने भारतीय क्रिकेट के आत्मविश्वास पर बड़ा असर डाला है। इससे पहले नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भी भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप किया था। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की करारी हार के बाद फैन्स ने गौतम गंभीर की काफी आलोचना की थी। यह हार भारत की टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत का घरेलू किला ढह रहा है
भारत ने अपने घरेलू मैदान पर तीसरी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेला है। इससे पहले साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत को घर पर 2-0 से हराया था। इसके बाद 2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से सफाया किया था। कभी घर पर अजेय कही जाने वाली टीम इंडिया के लिए घरेलू प्रभुत्व वाली टीमों में शामिल होना अब चुनौती बनता जा रहा है।

टीम चयन और रणनीति पर उठे सवाल
गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम चयन और रणनीति सबसे बड़ा विवाद बना है। आलोचकों का कहना है कि गंभीर ने कागजी ऑलराउंडरों पर ज्यादा भरोसा किया और कई स्थान विशेषज्ञ खिलाड़ियों से खाली रह गए।
इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के संन्यास ने भी टीम के संतुलन पर असर डाला है।

WTC पॉइंट्स टेबल में स्थिति खराब
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में पांचवे स्थान पर फिसल गया है। नौ मैचों में सिर्फ चार जीत और 48.15 पॉइंट प्रतिशत के साथ भारत को फाइनल दौड़ में बने रहने के लिए बाकी नौ टेस्ट जीतना आसान नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट से अब टीम इंडिया को कुछ समय का ब्रेक मिलेगा। अगला टेस्ट भारत 2026 में श्रीलंका दौरे पर खेलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर आलोचनाओं से सीखकर टीम को वापसी की राह दिखा पाते हैं या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed