{"_id":"692955deabba2aa99107a643","slug":"gautam-gambhir-to-continue-as-india-coach-across-formats-despite-0-2-whitewash-report-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gautam Gambhir: तीनों प्रारूप में कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, द. अफ्रीका से हार के बावजूद BCCI ने जताया भरोसा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Gautam Gambhir: तीनों प्रारूप में कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, द. अफ्रीका से हार के बावजूद BCCI ने जताया भरोसा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:27 PM IST
सार
टेस्ट क्रिकेट से अब टीम इंडिया को कुछ समय का ब्रेक मिलेगा। अगला टेस्ट भारत 2026 में श्रीलंका दौरे पर खेलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर आलोचनाओं से सीखकर टीम को वापसी की राह दिखा पाते हैं या नहीं।
विज्ञापन
शुभमन गिल और गौतम गंभीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पिछले एक साल में टीम इंडिया को घर पर दो टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भले ही आलोचना तेज हो गई हो, लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कोचिंग सेटअप में किसी बदलाव पर विचार नहीं किया जा रहा है। एक बोर्ड अधिकारी के हवाले से एएनआई ने लिखा, 'वह तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बने रहेंगे, किसी बदलाव पर विचार नहीं हो रहा।'
Trending Videos
लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हार से बढ़ी नाराजगी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार ने भारतीय क्रिकेट के आत्मविश्वास पर बड़ा असर डाला है। इससे पहले नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भी भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप किया था। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की करारी हार के बाद फैन्स ने गौतम गंभीर की काफी आलोचना की थी। यह हार भारत की टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार ने भारतीय क्रिकेट के आत्मविश्वास पर बड़ा असर डाला है। इससे पहले नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भी भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप किया था। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की करारी हार के बाद फैन्स ने गौतम गंभीर की काफी आलोचना की थी। यह हार भारत की टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत का घरेलू किला ढह रहा है
भारत ने अपने घरेलू मैदान पर तीसरी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेला है। इससे पहले साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत को घर पर 2-0 से हराया था। इसके बाद 2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से सफाया किया था। कभी घर पर अजेय कही जाने वाली टीम इंडिया के लिए घरेलू प्रभुत्व वाली टीमों में शामिल होना अब चुनौती बनता जा रहा है।
भारत ने अपने घरेलू मैदान पर तीसरी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेला है। इससे पहले साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत को घर पर 2-0 से हराया था। इसके बाद 2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से सफाया किया था। कभी घर पर अजेय कही जाने वाली टीम इंडिया के लिए घरेलू प्रभुत्व वाली टीमों में शामिल होना अब चुनौती बनता जा रहा है।
टीम चयन और रणनीति पर उठे सवाल
गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम चयन और रणनीति सबसे बड़ा विवाद बना है। आलोचकों का कहना है कि गंभीर ने कागजी ऑलराउंडरों पर ज्यादा भरोसा किया और कई स्थान विशेषज्ञ खिलाड़ियों से खाली रह गए।
इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के संन्यास ने भी टीम के संतुलन पर असर डाला है।
गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम चयन और रणनीति सबसे बड़ा विवाद बना है। आलोचकों का कहना है कि गंभीर ने कागजी ऑलराउंडरों पर ज्यादा भरोसा किया और कई स्थान विशेषज्ञ खिलाड़ियों से खाली रह गए।
इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के संन्यास ने भी टीम के संतुलन पर असर डाला है।
WTC पॉइंट्स टेबल में स्थिति खराब
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में पांचवे स्थान पर फिसल गया है। नौ मैचों में सिर्फ चार जीत और 48.15 पॉइंट प्रतिशत के साथ भारत को फाइनल दौड़ में बने रहने के लिए बाकी नौ टेस्ट जीतना आसान नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट से अब टीम इंडिया को कुछ समय का ब्रेक मिलेगा। अगला टेस्ट भारत 2026 में श्रीलंका दौरे पर खेलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर आलोचनाओं से सीखकर टीम को वापसी की राह दिखा पाते हैं या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में पांचवे स्थान पर फिसल गया है। नौ मैचों में सिर्फ चार जीत और 48.15 पॉइंट प्रतिशत के साथ भारत को फाइनल दौड़ में बने रहने के लिए बाकी नौ टेस्ट जीतना आसान नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट से अब टीम इंडिया को कुछ समय का ब्रेक मिलेगा। अगला टेस्ट भारत 2026 में श्रीलंका दौरे पर खेलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर आलोचनाओं से सीखकर टीम को वापसी की राह दिखा पाते हैं या नहीं।