{"_id":"692968adf32459e87f064e70","slug":"gauharganj-rape-salman-was-trying-to-escape-even-after-his-arrest-he-was-shot-in-the-leg-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौहरगंज दुष्कर्म: गिरफ्तारी के बाद बेचैन था सलमान, गाड़ी पंक्चर हुई तो भागने की कोशिश की; IG ने बताई पूरी घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौहरगंज दुष्कर्म: गिरफ्तारी के बाद बेचैन था सलमान, गाड़ी पंक्चर हुई तो भागने की कोशिश की; IG ने बताई पूरी घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:57 PM IST
सार
आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस यह जांच रही है कि सलमान छह दिन तक कहां छिपा रहा और उसे किसका सहयोग मिला। आरोपी पर पहले से चोरी, लूट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। घटना से आक्रोशित लोग एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सलमान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायसेन की छह साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी सलमान को आखिरकार छह दिन बाद पुलिस ने दबोच ही लिया। गुरुवार देर रात पुलिस ने आरोपी को भोपाल के गांधी नगर से हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी। तभी उसने बीच में उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली लगी है। फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी देते हुए आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने रायसेन जिले में 21 नवंबर की शाम लालीपॉप का लालच देकर मासूम से दरिंदगी की और मरने के लिए छोड़कर फरार हो गया। पुलिस छह दिन से आरोपी की तलाश में थी। पुलिस की 20 टीमें लगातार तलाश में जुटी रहीं। गुरुवार की मध्यरात्रि में आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। वहां से लाते समय भोजपुर सड़क पर गाड़ी पंक्चर हो गई। दूसरी गाड़ी में आरोपी को शिफ्ट करने दौरान आरोपी सलमान ने भोजपुर रोड पर भागने की कोशिश की। एसआई की रिवाल्वर छीनकर आरोपी ने पुलिस पर दो फायर किए जवाब में पुलिस टीम ने भी तीन फायर किए। उनमें से एक आरोपी के पैर पर लगा।
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दुष्कर्म: मासूम से दरिंदगी के आरोपी का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, हिरासत में भागने की करी कोशिश
आईजी ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। इतने दिन सलमान कहा रहा? उसका किसने सहयोग किया? कैसे पहुंचा भोपाल? इन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों पर जांच चल रही है। आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर पहले से ही चोरी लूट मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर गुस्साए लोग एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।
अब तक क्या-क्या हुआ
21 नवंबर को छह साल की मासूम को 23 साल का सलमान चाकलेट दिलाने के बहाने जंगल में लेकर गया और दुष्कर्म करके फरार हो गया। बच्ची रोते हुए परिजनों को मिली थी। बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। घटना के बाद रायसेन से लेकर भोपाल और आसपास के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया गया। मंडीदीप का बाजार तीन दिन तक बंद रहा। चक्काजाम से कई किलोमीटर जाम लगा रहा। एक दिन गौहरगंज और औबेदुल्लागंज का बाजार भी बंद रहा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय में बैठक लेकर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी। सीएम के निर्देश पर एसपी रायसेन को हटा दिया गया था। 300 पुसिकर्मियों की 20 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी के खिलाफ 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। सीएम की नाराजगी के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी में सात दिन लग गए।