सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   ‘Ajit Agarkar Deserves 10/10’: Harbhajan Singh Praises India’s T20 World Cup 2026 Squad

Harbhajan Singh: 'अगरकर को 10 में 10 मिलना चाहिए', भारत की टी20 विश्व कप टीम पर हरभजन सिंह ने क्यों कहा ऐसा?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 Jan 2026 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार

हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम के लिए अजीत अगरकर की चयन नीति को 10/10 अंक दिए हैं। शुभमन गिल के बाहर होने पर अफसोस जताते हुए भी उन्होंने टीम को संतुलित और मैच विनर्स से भरपूर बताया। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और बुमराह पर भरोसा जताते हुए हरभजन ने कोचिंग की चुनौतियों पर भी खुलकर राय रखी।

‘Ajit Agarkar Deserves 10/10’: Harbhajan Singh Praises India’s T20 World Cup 2026 Squad
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम चयन को लेकर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की जमकर सराहना की है। हरभजन का मानना है कि चयन समिति ने साहसिक और संतुलित फैसले लिए हैं, जिसके लिए अगरकर को पूरे 10 में से 10 अंक मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम में चुने गए खिलाड़ी अपने-अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।
Trending Videos

गिल को लेकर भावुक प्रतिक्रिया
हरभजन ने साफ शब्दों में कहा, 'टीम वाकई बहुत अच्छी बनी है। मैंने पहले भी कहा था कि अजीत अगरकर को इस टीम के लिए 10 में से 10 नंबर मिलने चाहिए।' टीम से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर हरभजन ने थोड़ी निराशा जरूर जताई, लेकिन साथ ही भविष्य को लेकर भरोसा भी दिखाया। उन्होंने कहा, 'मुझे शुभमन गिल के लिए थोड़ा बुरा लगा, लेकिन उसे आगे और मौके जरूर मिलेंगे।' हरभजन के मुताबिक, चयन में कुछ फैसले मुश्किल होते हैं, लेकिन टीम की मजबूती ज्यादा अहम है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'भारत में विश्व कप खेलो या अंक गंवाओ..', आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया अल्टीमेटम?

विज्ञापन
विज्ञापन

'हर खिलाड़ी मैच विनर है'
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की गहराई की सराहना करते हुए कहा, 'इस टीम में हर खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखता है।' उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत लगातार दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है। उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि हम बैक-टू-बैक वर्ल्ड कप जीत सकते हैं, क्योंकि हमारे पास वैसी टीम है।'

सूर्यकुमार यादव पर पूरा भरोसा
हालिया फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों के बीच हरभजन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार यादव ने हाल में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन जब वर्ल्ड कप आता है तो बड़े खिलाड़ी ही चमकते हैं।' हरभजन ने आगे जोड़ा, 'वह बड़े मैच में जरूर चमकेंगे।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, सैंटनर कप्तान; RCB के इस गेंदबाज को पहली बार मौका
 

हार्दिक, बुमराह और अभिषेक पर खास भरोसा
हरभजन ने टीम के कुछ खिलाड़ियों को खास तौर पर मैच विनर बताया। उन्होंने कहा, 'अभिषेक शर्मा अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।' हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए भज्जी ने कहा, 'हार्दिक पांड्या जिस फॉर्म में है, वह टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी है।' गेंदबाजी पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, 'हमारे पास अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं।'

कोचिंग और जिम्मेदारी पर भी बोले हरभजन
भारतीय टीम की कोचिंग और हालिया टेस्ट नतीजों पर भी हरभजन ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'भारत की टीम का कोच बनना बड़ी जिम्मेदारी होती है।' साथ ही जोड़ा, 'जब टीम अच्छा खेलती है तो सब शांत रहते हैं, लेकिन जब प्रदर्शन खराब होता है तो सबसे पहले कोच पर अंगुली उठती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed