सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Asia Cup Hero Tilak Varma Suffers Abdominal Injury Ahead of T20 World Cup: Reports

टीम इंडिया को बड़ा झटका: टी20 विश्व कप से पहले तिलक वर्मा चोटिल! न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 Jan 2026 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार

तिलक वर्मा की पेट की चोट और संभावित सर्जरी ने भारत की टी20 विश्व कप तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वह न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जो विश्व कप से पहले भारत का अंतिम असाइनमेंट है। उनका फिट होना भारतीय टीम की रणनीति के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है।

Asia Cup Hero Tilak Varma Suffers Abdominal Injury Ahead of T20 World Cup: Reports
तिलक वर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है। इससे वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जो 2026 टी20 विश्व कप से पहले आखिरी तैयारी का मौका था। यह चोट भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए चिंताजनक मानी जा रही है।
Trending Videos

चकित करने वाली चोट: तिलक को पेट में दर्द
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब
विज्ञापन
विज्ञापन

कितना समय रह सकते हैं बाहर?
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स ने तिलक को तीन से चार हफ्ते आराम की सलाह दी है। इसका मतलब है कि वह 21 जनवरी से शुरू होने वाली भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं। यह सीरीज विश्व कप से पहले भारत का अंतिम असाइनमेंट है, इसलिए इस चोट का समय बेहद संवेदनशील है।

टीम इंडिया की तैयारियों को झटका
तिलक वर्मा पिछले एक साल में टीम इंडिया के टी20 सेटअप में एक अहम चेहरा बन चुके हैं। उनकी उपस्थिति मध्यक्रम में स्थिरता और बाएं हाथ का विकल्प देती है, जो वर्ल्ड कप के लिए जरूरी माना जा रहा था। ऐसे में उनका बाहर होना चयन और बैलेंस दोनों पर असर डाल सकता है।

ये भी पढ़ें: Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे
 

रिप्लेसमेंट की चर्चा, गिल की होगी वापसी?
टीम प्रबंधन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक शुबमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में चुने जाने की संभावना कम मानी जा रही है, क्योंकि उन्हें पहले ही टी20 विश्व कप टीम से बाहर रखा गया है। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, रियान पराग टीम में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार हैं, बशर्ते वे अपने शोल्डर इंजरी से पूरी तरह उबर जाएं।

एशिया कप में तिलक का रोल
तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 69* (53) की मैच-विजयी पारी खेलते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से वह भारत के टी20 सेटअप में एक भरोसेमंद बल्लेबाज माने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed