{"_id":"695e92f5726f11d8540eaf9b","slug":"shaheen-afridi-is-overcoming-from-inujry-can-play-t20-world-cup-2026-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को राहत, गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी की उम्मीद","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को राहत, गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 07 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा ने उम्मीद जताई है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर आगामी टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।
शाहीन अफरीदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने भरोसा जताया है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से पूरी तरह उबरकर अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ माने जाते हैं और भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर अंतिम फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेडिकल पैनल की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।
Trending Videos
सलमान आगा ने दिया शाहीन की फिटनेस पर अपडेट
दांबुला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सलमान अली आगा ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि शाहीन विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अंतिम निर्णय मेडिकल पैनल की सलाह पर पीसीबी करेगा।' फिलहाल शाहीन अफरीदी लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में पीसीबी के मेडिकल पैनल की निगरानी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें स्वदेश वापस बुलाकर इलाज शुरू कराया।
दांबुला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सलमान अली आगा ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि शाहीन विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अंतिम निर्णय मेडिकल पैनल की सलाह पर पीसीबी करेगा।' फिलहाल शाहीन अफरीदी लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में पीसीबी के मेडिकल पैनल की निगरानी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें स्वदेश वापस बुलाकर इलाज शुरू कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
'टी20 विश्व कप के लिए टीम मजबूत'
कप्तान सलमान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए एक संतुलित और मजबूत टीम तैयार की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका में होने वाली आगामी सीरीज से खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान अपने सभी टी20 विश्व कप मैच श्रीलंका में खेलेगा। सलमान अली आगा ने कहा, 'यह सीरीज हमारे खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है। इससे उन्हें स्थानीय परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी, खासकर उन खिलाड़ियों को जिन्होंने श्रीलंका में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।' पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि शाहीन अफरीदी की फिटनेस समय पर लौटेगी और वह विश्व कप में टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
कप्तान सलमान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए एक संतुलित और मजबूत टीम तैयार की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका में होने वाली आगामी सीरीज से खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान अपने सभी टी20 विश्व कप मैच श्रीलंका में खेलेगा। सलमान अली आगा ने कहा, 'यह सीरीज हमारे खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है। इससे उन्हें स्थानीय परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी, खासकर उन खिलाड़ियों को जिन्होंने श्रीलंका में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।' पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि शाहीन अफरीदी की फिटनेस समय पर लौटेगी और वह विश्व कप में टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाएंगे।