{"_id":"695df8679e817c1b34052e53","slug":"ashes-england-captain-ben-stokes-suffers-groin-injury-on-day-4-of-sydney-test-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashes 5th Test: आखिरी मैच में इंग्लैंड को झटका! सिडनी टेस्ट में स्टोक्स को लगी चोट; बल्लेबाजी करने भी नहीं आए","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Ashes 5th Test: आखिरी मैच में इंग्लैंड को झटका! सिडनी टेस्ट में स्टोक्स को लगी चोट; बल्लेबाजी करने भी नहीं आए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार
सिडनी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ग्रोइन इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा। उनकी गैरमौजूदगी में हैरी ब्रूक ने कप्तानी संभाली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की, जबकि इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। स्टोक्स की फिटनेस अब इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता बन गई है।
बेन स्टोक्स
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ग्रोइन इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान दिन के पहले सत्र में घटी। चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में स्टोक्स पांच विकेट गिरने तक बल्लेबाजी करने भी नहीं आए हैं।
Trending Videos
28वें ओवर में मैदान छोड़ा
बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अपना 28वां ओवर डाल रहे थे, तभी उन्हें परेशानी महसूस हुई और वह बीच ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बाद में पुष्टि की कि कप्तान दाएं पैर की एडडक्टर समस्या से जूझ रहे हैं।
बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अपना 28वां ओवर डाल रहे थे, तभी उन्हें परेशानी महसूस हुई और वह बीच ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बाद में पुष्टि की कि कप्तान दाएं पैर की एडडक्टर समस्या से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईसीबी का आधिकारिक बयान
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से कहा गया, 'बेन स्टोक्स के दाएं एडडक्टर में परेशानी है और फिलहाल उनका आकलन किया जा रहा है। जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, अपडेट साझा किया जाएगा।' स्टोक्स की गैरमौजूदगी में उपकप्तान हैरी ब्रूक ने मैदान पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से कहा गया, 'बेन स्टोक्स के दाएं एडडक्टर में परेशानी है और फिलहाल उनका आकलन किया जा रहा है। जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, अपडेट साझा किया जाएगा।' स्टोक्स की गैरमौजूदगी में उपकप्तान हैरी ब्रूक ने मैदान पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में विशाल स्कोर
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 567 रनों पर समाप्त की। दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 518/7 से की थी और मेजबान टीम ने 49 रन और जोड़कर 183 रनों की बढ़त हासिल की। ट्रेविस हेड ने शानदार 165 रन बनाए, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 136 रनों की अहम पारी खेली। ब्यू वेबस्टर ने भी 71 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत की।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 567 रनों पर समाप्त की। दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 518/7 से की थी और मेजबान टीम ने 49 रन और जोड़कर 183 रनों की बढ़त हासिल की। ट्रेविस हेड ने शानदार 165 रन बनाए, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 136 रनों की अहम पारी खेली। ब्यू वेबस्टर ने भी 71 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत की।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की खराब शुरुआत
183 रनों के बड़े घाटे के साथ इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली महज एक रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, बेन डकेट और जैकब बेथेल ने संभलकर बल्लेबाजी की और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 80/1 तक पहुंचाया। डकेट और हैरी ब्रूक 42-42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बेथेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की बढ़त 70 से ज्यादा रन की हो चुकी है।
183 रनों के बड़े घाटे के साथ इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली महज एक रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, बेन डकेट और जैकब बेथेल ने संभलकर बल्लेबाजी की और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 80/1 तक पहुंचाया। डकेट और हैरी ब्रूक 42-42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बेथेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की बढ़त 70 से ज्यादा रन की हो चुकी है।
पहली पारी में रूट का शतक
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 384 रनों पर सिमटी थी। जो रूट ने शानदार 160 रनों की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 84 रन बनाए। दोनों के बीच 169 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने भी अहम सफलताएं हासिल कीं।
मैच का रुख और स्टोक्स की चिंता
मैच इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुका नजर आ रहा है, लेकिन इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस बन गई है। अगर उनकी चोट गंभीर होती है, तो यह न सिर्फ इस टेस्ट बल्कि आगे की योजनाओं के लिए भी इंग्लैंड के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 384 रनों पर सिमटी थी। जो रूट ने शानदार 160 रनों की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 84 रन बनाए। दोनों के बीच 169 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने भी अहम सफलताएं हासिल कीं।
मैच का रुख और स्टोक्स की चिंता
मैच इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुका नजर आ रहा है, लेकिन इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस बन गई है। अगर उनकी चोट गंभीर होती है, तो यह न सिर्फ इस टेस्ट बल्कि आगे की योजनाओं के लिए भी इंग्लैंड के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।