{"_id":"68ee1f88963caa46fa0268a3","slug":"are-rohit-sharma-and-virat-kohli-still-part-of-india-plans-for-the-2027-world-cup-coach-gautam-gambhir-react-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Kohli: रोहित और कोहली के भविष्य पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, वनडे विश्व कप में खेलने पर कही यह बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Kohli: रोहित और कोहली के भविष्य पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, वनडे विश्व कप में खेलने पर कही यह बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 14 Oct 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
वनडे विश्व कप 2027 में होना है और इसमें अभी भी समय है, लेकिन इससे पहले ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रोहित-कोहली इस वैश्विक टूर्नामेंट तक खेलना जारी रख पाएंगे?

गौतम गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है और हर कोई इस बारे में अपनी राय रख रहा है। अब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इन दोनों दिग्गजों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रोहित-कोहली के वनडे विश्व कप 2027 में खेलने को लेकर भी बयान दिया है। रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे रोहित-कोहली
रोहित से वनडे कप्तान छीन ली गई है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल वनडे टीम की अगुआई करेंगे। रोहित और कोहली इस सीरीज का हिस्सा जिसे उनके भविष्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वनडे विश्व कप 2027 में होना है और इसमें अभी भी समय है, लेकिन इससे पहले ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रोहित-कोहली इस वैश्विक टूर्नामेंट तक खेलना जारी रख पाएंगे?
रोहित से वनडे कप्तान छीन ली गई है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल वनडे टीम की अगुआई करेंगे। रोहित और कोहली इस सीरीज का हिस्सा जिसे उनके भविष्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वनडे विश्व कप 2027 में होना है और इसमें अभी भी समय है, लेकिन इससे पहले ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रोहित-कोहली इस वैश्विक टूर्नामेंट तक खेलना जारी रख पाएंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर बोले- वर्तमान में रहना जरूरी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद गंभीर ने रोहित और कोहली को लेकर बयान दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज वनडे विश्व कप में खेलने के इच्छुक हैं, लेकिन गंभीर ने इस स्टार जोड़ी के भविष्य को लेकर कोई वादा नहीं किया। गंभीर ने कहा कि वनडे विश्व कप में अभी दो साल से अधिक का समय है और वर्तमान में रहना जरूरी है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद गंभीर ने रोहित और कोहली को लेकर बयान दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज वनडे विश्व कप में खेलने के इच्छुक हैं, लेकिन गंभीर ने इस स्टार जोड़ी के भविष्य को लेकर कोई वादा नहीं किया। गंभीर ने कहा कि वनडे विश्व कप में अभी दो साल से अधिक का समय है और वर्तमान में रहना जरूरी है।
गंभीर ने कहा, '50 ओवर का विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा। उम्मीद है कि ये दौरा रोहित-कोहली के लिए सफल साबित होगा लेकिन इससे जरूरी बात यह है कि टीम एक सफल सीरीज खेले।' ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में होने वाले नौ वनडे मैचों (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच) में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा। भारतीय टीम पिछले एक साल में गंभीर की कोचिंग में सभी प्रारूपों में बदलाव के दौर से गुजर रही है।
राष्ट्रीय टीम में शामिल करते वक्त किन गुणों को देखते हैं गंभीर?
गंभीर से जब पूछा गया कि वह राष्ट्रीय टीम में शामिल करते समय किसी खिलाड़ी में किन गुणों को देखते हैं तो उन्होंने कहा, इस सूची में प्रतिभा सबसे पहली चीज है। फिर काम के प्रति लगन और ड्रेसिंग रूम में आपके व्यवहार खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी मायने रखता है। हम यह भी परखने की कोशिश करते है कि रन बनाने और विकेट लेने के अलावा आप किस तरह से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। आप में खेल के लिए जज्बा होना भी काफी जरूरी है। आप में अगर ये सारे गुण है तो आप निश्चित रूप से एक सफल टेस्ट करियर बना सकते हैं।
गंभीर से जब पूछा गया कि वह राष्ट्रीय टीम में शामिल करते समय किसी खिलाड़ी में किन गुणों को देखते हैं तो उन्होंने कहा, इस सूची में प्रतिभा सबसे पहली चीज है। फिर काम के प्रति लगन और ड्रेसिंग रूम में आपके व्यवहार खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी मायने रखता है। हम यह भी परखने की कोशिश करते है कि रन बनाने और विकेट लेने के अलावा आप किस तरह से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। आप में खेल के लिए जज्बा होना भी काफी जरूरी है। आप में अगर ये सारे गुण है तो आप निश्चित रूप से एक सफल टेस्ट करियर बना सकते हैं।