Virat Kohli-India: चार महीने बाद लंदन से भारत आए विराट कोहली, नए लुक से चौंकाया! दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले तो फैन्स ने उनका नाम पुकारते हुए सेल्फी की मांग की, लेकिन कोहली को जल्दी से अपनी कार में बैठाकर रवाना कर दिया गया।

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार सुबह भारत लौट आए। वे आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दिल्ली पहुंचे। कोहली ने चार महीने बाद भारतीय सरजमीं पर कदम रखा। उन्होंने जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनका पहला आईपीएल खिताब दिलाने के बाद लंदन रुख किया था, जहां वे पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे।
काली दाढ़ी और नए लुक में दिखे कोहली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली काले रंग से डाई की गई दाढ़ी में नजर आए। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले तो फैन्स ने उनका नाम पुकारते हुए सेल्फी की मांग की, लेकिन कोहली को जल्दी से अपनी कार में बैठाकर रवाना कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा घेरा काफी सख्त था।
Virat Kohli clicked at Delhi Airport Today. #ViratKohli pic.twitter.com/t9nvNpsCcC
— Saurabh! (@Viratfiedguyy) October 14, 2025
रोहित-कोहली की जोड़ी फिर साथ मैदान पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशी होगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी फिर साथ मैदान पर नजर आएगी। दोनों खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके कुछ ही समय बाद, दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं।
शुभमन गिल बने वनडे कप्तान
इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। वह टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की अगुआई करेंगे। रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया और वह एक ओपनर के तौर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली और रोहित, दोनों के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने पर संशय है। आने वाले वर्षों में भारत के लिए 50 ओवर के मुकाबले अपेक्षाकृत कम होंगे। अगरकर ने टीम चयन के वक्त बोला था कि दोनों ने अगले वनडे विश्व कप के लिए कमिट नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्तूबर को पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम 15 अक्तूबर को दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, पहले समूह के खिलाड़ी सुबह की उड़ान से रवाना होंगे, जबकि दूसरा समूह शाम को उड़ान भरेगा, जो बिजनेस क्लास टिकट की उपलब्धता और यात्रा व्यवस्था पर निर्भर करेगा।
कोहली की वापसी से भारतीय फैन्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'वेलकम बैक किंग' ट्रेंड करने लगा है। चार महीने बाद उनकी झलक पाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ी।