सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS: Josh Inglis Ruled Out of First ODI, Adam Zampa Also Misses Out

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके, यह विस्फोटक बल्लेबाज पहले ODI से बाहर, यह स्टार स्पिनर भी नहीं खेलेगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 14 Oct 2025 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। अगले दो वनडे मैच एडिलेड (23 अक्तूबर) और सिडनी (25 अक्तूबर) में खेले जाएंगे।

IND vs AUS: Josh Inglis Ruled Out of First ODI, Adam Zampa Also Misses Out
इंग्लिस और जैम्पा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में अभी बस कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले कंगारुओं को दो बड़े झटके लगे हैं। विकेटकीपर जोश इंग्लिस चोट के कारणों से भारत के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। वहीं, स्टार लेग स्पिनर एडम जैम्पा पारिवारिक कारणों से भारत के खिलाफ रविवार को पर्थ में होने वाले पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। अगले दो वनडे मैच एडिलेड (23 अक्तूबर) और सिडनी (25 अक्तूबर) में खेले जाएंगे।

इंग्लिस पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह अभी तक तीन वनडे खेलने वाले जोश फिलिप को विकेटकीपर के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी को भारत के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वह इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी के लिए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच खेल सकें।

कैरी एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे। स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू कुहनेमन को जैम्पा की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है। जैम्पा के 23 अक्तूबर को होने वाले दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed