सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman Gill: Courageous Decisions Key to Getting Best Out of Players, Eager for Australia ODIs

IND vs WI: 'जोखिम भरे निर्णय ही टीम को जीत दिलाते हैं', विंडीज का सफाया करने के बाद कप्तान गिल का टीम को संदेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 14 Oct 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार

गिल ने बताया, 'मैं खेल की परिस्थितियों को देखकर निर्णय लेता हूं। कभी-कभी आपको ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो साहसिक हों। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा खिलाड़ी आपके लिए विकेट ले सकता है या रन बना सकता है।' 

Shubman Gill: Courageous Decisions Key to Getting Best Out of Players, Eager for Australia ODIs
भारतीय टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने के लिए साहसिक निर्णय लेने में कभी हिचकिचाते नहीं हैं। गिल ने यह बयान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद दिया। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के रूप में उन्हें परिस्थितियों के अनुसार सही निर्णय लेने का अनुभव हो चुका है और वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

खेल की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय

गिल ने बताया, 'मैं खेल की परिस्थितियों को देखकर निर्णय लेता हूं। कभी-कभी आपको ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो साहसिक हों। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा खिलाड़ी आपके लिए विकेट ले सकता है या रन बना सकता है।' उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ काम लेने के लिए तैयार रहते हैं और उन्हें टीम के लिए जिम्मेदारी निभाना पसंद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

फॉलो-ऑन का फैसला और आलोचना

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन देने के उनके निर्णय पर कुछ आलोचना हुई कि इससे गेंदबाजों पर अतिरिक्त शारीरिक दबाव पड़ा। गिल ने इस आलोचना को खारिज करते हुए कहा, 'हम लगभग 300 रन से आगे थे और विकेट काफी सूखा था। हमने सोचा कि अगर हम 500 रन भी बना लें और पांचवें दिन हमें छह या सात विकेट लेने हों, तो यह हमारे लिए मुश्किल हो सकता है। इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा।'

जिम्मेदारी निभाने में खुशी

गिल ने जोर देकर कहा कि कप्तानी के दौरान महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल होना उन्हें काफी पसंद है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरे अंदर का सर्वश्रेष्ठ निकालता है। मैं जिम्मेदारी निभाना पसंद करता हूं और इसे अपने तरीके से करता हूं। प्रत्येक निर्णायक पल मुझे अपने निर्णय क्षमता और नेतृत्व की परीक्षा देता है।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उत्सुक

गिल ने आगे कहा कि वह रविवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए उत्सुक हैं। इस सीरीज में उनके साथ सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे। गिल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, 'विराट और रोहित ने अतीत में हमारे लिए कई मैच जीते हैं। वे पिछले 10–15 वर्षों से भारत के लिए खेल रहे हैं और उनके पास मैच जीतने का शानदार अनुभव है। हर कप्तान चाहता है कि ऐसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में मौजूद हों।'

युवा कप्तान का दृष्टिकोण

शुभमन गिल ने यह भी स्पष्ट किया कि एक कप्तान के लिए साहसिक निर्णय लेने और टीम को सही दिशा में ले जाने की क्षमता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह लगातार अपने अनुभव से सीख रहे हैं और हर मैच में अपनी टीम के लिए सही रणनीति अपनाने का प्रयास करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed