सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs WI Test: Playful Scuffle in Stands, Girl Seen Slapping Boy at Delhi Test, Video Goes Viral

IND vs WI: लड़के को दो चांटे मारे, फिर गला पकड़कर..., दिल्ली टेस्ट में स्टेडियम में बैठी लड़की का वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 14 Oct 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार

अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस पांचों दिन मैच का आनंद लिया। हालांकि, टेस्ट के चौथे दिन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं...

IND vs WI Test: Playful Scuffle in Stands, Girl Seen Slapping Boy at Delhi Test, Video Goes Viral
लड़का का वीडियो वायरल - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पांचवें दिन तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। मंगलवार को भारत ने अपनी पारी एक विकेट पर 63 रन से आगे बढ़ाई थी। हालांकि, साई सुदर्शन (39) और कप्तान शुभमन गिल (13) के विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया और छह चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। उनके साथ ध्रुव जुरेल नाबाद 6 रन बनाकर लौटे।

अरुण जेटली स्टेडियम से वायरल वीडियो
अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस पांचों दिन मैच का आनंद लिया। हालांकि, टेस्ट के चौथे दिन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह अरुण जेटली स्टेडियम में बैठे कुछ फैंस के बीच मस्ती-खिलवाड़ का एक वीडियो है। वीडियो में देखा गया कि एक लड़का और लड़की साथ बैठे थे। तभी लड़की साथ बैठे लड़के को मस्ती में दो चांटे मारती है और फिर गला पकड़कर कुछ इशारा करती दिखती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उस लड़के ने ऐसा क्या कहा होगा?' दरअसल, उन दोनों को दिखाने से पहले कैमरा एक दूसरी लड़की पर था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। भारत ने 270 रनों की बढ़त के साथ फॉलोऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य टीम इंडिया ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, बल्कि दिल्ली में अपनी अपराजित लय को भी बरकरार रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed