{"_id":"67597882ecbf5937c102ee5d","slug":"baroda-vs-bengal-and-madhya-pradesh-vs-saurashtra-syed-mushtaq-ali-trophy-2024-quarter-final-match-results-2024-12-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SMAT: क्वार्टर फाइनल में महंगे साबित हुए शमी, बंगाल को बड़ौदा के खिलाफ मिली हार; मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
SMAT: क्वार्टर फाइनल में महंगे साबित हुए शमी, बंगाल को बड़ौदा के खिलाफ मिली हार; मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरु
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 11 Dec 2024 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत की 40 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में बंगाल की टीम शाहबाद अहमद की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई।

मोहम्मद शमी
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रभावित नहीं कर सके जिस कारण बंगाल को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत की 40 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में बंगाल की टीम शाहबाद अहमद की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई।

Trending Videos
लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहबाज ने 36 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। शाहबाज ने बंगाल की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बंगाल की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या, लुकमान मेरीवाला और अतीत शेठ ने तीन-तीन विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
खराब रही शमी की इकॉनोमी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की चर्चाओं के बीच घरेलू टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले शमी बड़ौदा के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दो विकेट जरूर झटके, लेकिन चार ओवर के अपने स्पैल में 43 रन दिए और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 10.80 की रही। शमी का प्रदर्शन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह अनुभवी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कम से कम आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस मैच से पहले शमी ने आठ मैच में 7.8 के इकॉनोमी रेट से 11 विकेट थे। लेकिन बुधवार का दिन शमी के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहले ओवर में दो वाइड से शुरुआत की और अपने स्पैल के बाकी समय में अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण में नहीं दिखे। 34 वर्षीय शमी ने दो स्पैल में लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी और कुछ यॉर्कर भी डालीं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की चर्चाओं के बीच घरेलू टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले शमी बड़ौदा के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दो विकेट जरूर झटके, लेकिन चार ओवर के अपने स्पैल में 43 रन दिए और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 10.80 की रही। शमी का प्रदर्शन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह अनुभवी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कम से कम आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस मैच से पहले शमी ने आठ मैच में 7.8 के इकॉनोमी रेट से 11 विकेट थे। लेकिन बुधवार का दिन शमी के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहले ओवर में दो वाइड से शुरुआत की और अपने स्पैल के बाकी समय में अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण में नहीं दिखे। 34 वर्षीय शमी ने दो स्पैल में लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी और कुछ यॉर्कर भी डालीं।
मध्य प्रदेश की जीत में चमके वेंकटेश
अलूर में दूसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र पर छह विकेट की शानदार जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया। वेंकटेश ने दो विकेट लेने के साथ 33 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए जिससे मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के सात विकेट पर 173 रन के लक्ष्य को चार गेंद रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अलूर में दूसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र पर छह विकेट की शानदार जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया। वेंकटेश ने दो विकेट लेने के साथ 33 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए जिससे मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के सात विकेट पर 173 रन के लक्ष्य को चार गेंद रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया।