सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Bengal Pro T20: CAB announces 'Bengal Pro T20' league on the lines of IPL, only players from state will play

Bengal Pro T20: CAB ने आईपीएल की तर्ज पर 'बंगाल प्रो टी20' लीग की घोषणा की, राज्य के खिलाड़ी ही लेंगे हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 02 Apr 2024 11:41 PM IST
सार

पुरुष लीग ईडन गार्डन्स पर होगी जबकि साल्ट लेक के जाधवपुर विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर महिला मुकाबलों की मेजबानी करेगा। प्रत्येक दिन दो मुकाबले होंगे। प्रत्येक पुरुष टीम में 17 जबकि महिला टीम में 16 खिलाड़ी होंगे।

विज्ञापन
Bengal Pro T20: CAB announces 'Bengal Pro T20' league on the lines of IPL, only players from state will play
बंगाल टी20 लीग का अनावरण करते अधिकारी - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगाल के पास अंतत: अपनी क्षेत्रीय क्रिकेट लीग ‘बंगाल प्रो टी20’ होगी जो आईपीएल पर अधारित होगी। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने हालांकि घोषणा की कि इस लीग में सिर्फ राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे। इस लीग का 21 दिन का पहला सत्र जून में होगा जिसमें आठ पुरुष और महिला टीम हिस्सा लेंगी।
Trending Videos


बंगाल प्रो टी20 मे आईपीएल के मॉडल और उसके खेलने की परिस्थितियों का पालन किया जाएगा लेकिन कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि राज्य के बाहर के खिलाड़ियों और कोच को इस लीग का हिस्सा बनने की स्वीकृति नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुरुष लीग ईडन गार्डन्स पर होगी जबकि साल्ट लेक के जाधवपुर विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर महिला मुकाबलों की मेजबानी करेगा। प्रत्येक दिन दो मुकाबले होंगे। प्रत्येक पुरुष टीम में 17 जबकि महिला टीम में 16 खिलाड़ी होंगे।

स्नेहाशीष ने कहा, 'सभी आठ टीम फ्रेंचाइजी आधारित होगी जो पहली बार (क्षेत्रीय टी20 लीग में) होगा। हमने अब तक फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप नहीं दिया है जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।' उन्होंने कहा, 'टीमें पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के स्वामित्व में होंगी और सभी खिलाड़ियों को वेतन सीमा के अनुसार भुगतान किया जाएगा। कैब लीग के लिए कोई खर्च नहीं उठाएगा।'

पता चला है कि कैब आठ फ्रेंचाइजियों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (लखनऊ सुपर जाइंट्स), बंधन बैंक, श्राची ग्रुप और रश्मि सीमेंट सहित अन्य से बातचीत कर रहा है। कैब ने 2020-21 में एक क्षेत्रीय टी20 टूर्नामेंट आयोजित किया था लेकिन एक सत्र के बाद इसे रोकना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed