सब्सक्राइब करें

Afridi vs Akram: 'पाकिस्तान टीम से छह-सात खिलाड़ियों को बाहर कर...', शाहिद अफरीदी ने वसीम अकरम को किया चैलेंज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 02 Mar 2025 02:18 PM IST
सार

अफरीदी ने कहा, 'हम खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं, लेकिन किसे लाएंगे? अगर हम ऐसा करते हैं, तो भी लोग इसके बारे में फिर से रोना शुरू कर देंगे।'

विज्ञापन
Champions Trophy: 'Exclude six-seven players from Pakistan team...', Shahid Afridi challenges Wasim Akram
वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी - फोटो : Instagram @ Wasim Akram and Shahid Afridi
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान के बाहर होने से उनके प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटर्स नाराज हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान की टीम पर निशाना साधते हुए टीम में बदलने करने की सलाह दी थी। हालांकि, उनकी यह सलाह पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पसंद नहीं आई। अब अफरीदी ने अकरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
loader
Trending Videos
Champions Trophy: 'Exclude six-seven players from Pakistan team...', Shahid Afridi challenges Wasim Akram
शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम - फोटो : Instagram @ Fakhr Alam
'नए खिलाड़ियों को मौका दें', बोले अकरम
अकरम ने कहा था कि पाकिस्तान को खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए युवाओं को लाने की जरूरत है। अकरम ने कहा, 'बहुत हो गया। कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम लंबे समय से सफेद गेंद में पुराने स्टाइल में क्रिकेट खेल रहे हैं। इसे बदलने की जरूरत है। निडर होकर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। युवा खिलाड़ियों को टीम में लाइए। अगर आपको छह-सात बदलाव करने हैं तो कृपया ऐसा करें। आप नए खिलाड़ियों के साथ अगले छह महीने तक मैच हारते रहें। अनुभवी खिलाड़ियों के होने पर हारने से ऐसा करना ठीक है, लेकिन अभी से टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम तैयार करना शुरू कर दीजिए।' 
विज्ञापन
विज्ञापन
Champions Trophy: 'Exclude six-seven players from Pakistan team...', Shahid Afridi challenges Wasim Akram
शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम - फोटो : Instagram @Shahid Afridi
'क्या बेंच पर रिप्लेसमेंट मौजूद हैं?, बोले अफरीदी
अब लाइव टीवी पर अफरीदी ने कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद भावनाओं में 'बह जाना' सामान्य बात है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के कुछ सितारों को टीम से बाहर करने की अकरम की टिप्पणी की आलोचना की। अफरीदी ने कहा, 'मैं उस दिन वसीम भाई को सुन रहा था। हां, हम सभी भारत के खिलाफ हार के बाद भावनाओं में बह गए। उन्होंने कहा कि छह-सात खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की जरूरत है। वसीम भाई, मेरा आपसे सिर्फ एक सवाल है। क्या आपकी बेंच पर छह-सात खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं? क्या आपके पास घरेलू क्रिकेट में उन स्तर के खिलाड़ी हैं? क्या हमने उन्हें अकादमियों में तैयार किया है?'
Champions Trophy: 'Exclude six-seven players from Pakistan team...', Shahid Afridi challenges Wasim Akram
शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम - फोटो : Instagram @Shahid Afridi
मेजबान पाकिस्तान कोई मैच नहीं जीत सका
उन्होंने कहा, 'हम खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं, लेकिन किसे लाएंगे? अगर हम ऐसा करते हैं, तो भी लोग इसके बारे में फिर से रोना शुरू कर देंगे। पीसीबी कहेगा कि हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। और एक बार जब इस टीम को भेज दिया जाएगा तो भी सर्जरी फिर से शुरू हो जाएगी।' पाकिस्तान मेजबान होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा। उनका बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप का अंतिम मैच बारिश से धुल गया। यह पहली बार है जब मेजबान टीम ने 2002 में अपनी मेजबानी में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं किया हो। अब रिजवान की टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed