सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Controversy on Ravichandran Ashwin 500th Test Wicket Umpire change decision after giving Tom Hartley out

IND vs ENG: अश्विन के 500वें टेस्ट विकेट पर बवाल, पहले अंपायर ने दिया आउट फिर बदला फैसला; समझें क्या है नियम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 05 Feb 2024 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार

अंपायर का फैसला पलटने के बाद अश्विन और रोहित शर्मा ने उनसे बात भी की, लेकिन आखिरकार टॉम हार्टले नाबाद रहे और अश्विन के 500वें टेस्ट विकेट का इंतजार बढ़ गया।
 

Controversy on Ravichandran Ashwin 500th Test Wicket Umpire change decision after giving Tom Hartley out
रिवर्स स्वीप खेलते हार्टले (बाएं) अंपायर से बात करते अश्विन (दाएं) - फोटो : Twitter
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। पहले यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर वाहवाही लूटी फिर जसप्रीत बुमराह ने दिखाया कि भारतीय पिचों में भी अच्छे तेज गेंदबाज कितने कारगर साबित हो सकते हैं। मैच की तीसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक लगाकर साबित किया कि वह वापसी करना बखूबी जानते हैं। वहीं, मुकाबले के चौथे दिन अश्विन टेस्ट में अपने 500वें विकेट लेने के करीब पहुंचे, लेकिन विवादित तरीके से उनका इंतजार बढ़ गया।
Trending Videos


क्यों हुआ विवाद?
इंग्लैंड की दूसरी पारी का 63वां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया। ओवर की पांचवीं गेंद का सामना कर रहे टॉम हार्टले ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर हवा में चली गई। रोहित शर्मा ने कैच पकड़ा और भारतीय टीम जश्न में डूब गई। अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन हार्टले ने रिव्यू ले लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है। गेंद बल्लेबाज के हाथ में लगकर हवा में उछली थी। ऐसे में वह कैच आउट नहीं दिए जा सकते। नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने एलबीडब्ल्यू के लिए जांच की। इसमें इंपैक्ट और विकेट में गेंद लगने का निर्णय अंपायर के फैसले पर गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया था। इस लिहाज से उन्हें आउट दिया जाना था, लेकिन तीसरे अंपायर के रिव्यू देखने के बाद मैदानी अंपायर ने नॉट आउट का इशारा किया। जब भारतीय कप्तान रोहित और अश्विन ने इस बारे में अंपायर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनका फैसला बल्लेबाज को कैच आउट देने का था। एलबीडब्ल्यू के लिए उन्होंने नॉट आउट करार दिया था। इस वजह से बल्लेबाज नाबाद रहेगा।

जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने आखिरी तीन विकेट लेकर भारत को 106 रन से जीत दिला दी। इस तरह रविचंद्रन अश्विन के 500वें टेस्ट विकेट का इंतजार और लंबा हो गया। सीरीज का दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed