सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Cricket Australia will back Australian players who don't want to return to India for remaining IPL matches

IPL 2025: भारत नहीं लौटना चाहते खिलाड़ी तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा समर्थन, फैसले से टीमों की बढ़ी चिंता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 12 May 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएल 2025 के शेष मैचों की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों से वापस आने कहा जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया, घबराए हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर सुरक्षा कारणों से (भारत) वापस जाना नहीं चाहते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनका समर्थन करेगा।

Cricket Australia will back Australian players who don't want to return to India for remaining IPL matches
पैट कमिंस - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद घर वापस लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर शेष मुकाबलों के लिए भारत नहीं आना चाहते तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके इस फैसले का समर्थन करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने घर पहुंच चुके हैं। रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन जैसे कोचिंग स्टाफ के सदस्य ही भारत में हैं। 
Trending Videos

जल्द जारी हो सकता है शेष मैचों का कार्यक्रम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया था। पोंटिंग और हैडिन को छोड़कर जस्टिन लैंगर और माइक हसी जैसे कोच भी स्वदेश लौट गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इसका कार्यक्रम जारी हो सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

खिलाड़ियों से वापस आने कहा 
आईपीएल 2025 के शेष मैचों की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों से वापस आने कहा जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया, घबराए हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर सुरक्षा कारणों से (भारत) वापस जाना नहीं चाहते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनका समर्थन करेगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित और डरे हुए हैं। रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत में हैं जबकि खिलाड़ी लौट आए हैं।  इस परिप्रेक्ष्य में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईपीएल में लौटने को लेकर खिलाड़ियों के फैसला लेने के अधिकार का बचाव करेगा।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेने होगी एनओसी 
इसके अलावा अगर आईपीएल पहले से तय कार्यक्रम 25 मई से आगे बढ़ता है तो भी दिक्कत होगी क्योंकि क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापसी करना चाहेंगे तो उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से फिर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना होगा। ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जैसे टेस्ट खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कुछ दिन घर में बिताएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed