{"_id":"692f2568dd56c3c56401036d","slug":"cyclone-ditwa-sri-lanka-got-indias-support-in-crisis-sanath-jayasuriya-thanked-pm-modi-and-jaishankar-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Cyclone Ditwah: संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी और जयशंकर को कहा धन्यवाद","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Cyclone Ditwah: संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी और जयशंकर को कहा धन्यवाद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:14 PM IST
सार
चक्रवात दित्वाह से जूझ रहे श्रीलंका में भारत की बड़ी राहत मदद के बीच क्रिकेट दिग्गज सनथ जयसूर्या ने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और भारतीय जनता का आभार जताया है।
विज्ञापन
पीएम मोदी-सनथ जयसूर्या-जयशंकर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
चक्रवात दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे बड़े राहत अभियान के बीच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय जनता को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि कठिन समय में मिला भारत का साथ दोनों देशों की सच्ची मित्रता को दर्शाता है।
जयसूर्या ने क्या कहा?
सनथ जयसूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारे आर्थिक संकट के दौरान की तरह, इस बार भी आपका समर्थन हमारी दोस्ती की मजबूती साबित करता है।' भारत ने राहत व बचाव के लिए अपना सबसे बड़ा समन्वित अभियान शुरू किया है। एनडीआरएफ की टीमें कोलंबो के डूबे इलाकों में फंसे परिवारों को सुरक्षित निकाल रही हैं। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कई जोखिम भरे अभियान चलाए, जिनमें एक हाइब्रिड रेस्क्यू ऑपरेशन भी शामिल रहा जहां कमांडो को खतरनाक इलाके में उतारकर 24 फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
भारत चला रहा है राहत अभियान
श्रीलंका इस समय चक्रवात ‘दित्वाह’ से आई बाढ़ और भूस्खलनों के कारण गंभीर संकट में है। कई जिले पूरी तरह कट गए हैं, सड़कों और पुलों का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका है। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने अब तक 410 मौतों और 336 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। इस बड़े संकट के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है, जिसके तहत राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता और अन्य जरूरी संसाधन श्रीलंका भेजे जा रहे हैं। भारत पहले भी श्रीलंका के आर्थिक और मानवीय संकट के दौरान बड़ी मदद करता रहा है।
ये भी पढ़ें: MEA: श्रीलंका राहत मिशन पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारत बोला- चार घंटे में दी मंजूरी, फर्जी दावे बंद करो
Trending Videos
जयसूर्या ने क्या कहा?
सनथ जयसूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारे आर्थिक संकट के दौरान की तरह, इस बार भी आपका समर्थन हमारी दोस्ती की मजबूती साबित करता है।' भारत ने राहत व बचाव के लिए अपना सबसे बड़ा समन्वित अभियान शुरू किया है। एनडीआरएफ की टीमें कोलंबो के डूबे इलाकों में फंसे परिवारों को सुरक्षित निकाल रही हैं। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कई जोखिम भरे अभियान चलाए, जिनमें एक हाइब्रिड रेस्क्यू ऑपरेशन भी शामिल रहा जहां कमांडो को खतरनाक इलाके में उतारकर 24 फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Grateful to Hon PM @narendramodi, EAM @DrSJaishankar & the people of India for standing with Sri Lanka in these difficult days. 🇱🇰🇮🇳 Your support, as during our economic crisis, shows the true strength of our friendship. Thank you for being with us when it matters most. 🙏 https://t.co/n4gFI7gL5c
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) December 2, 2025
भारत चला रहा है राहत अभियान
श्रीलंका इस समय चक्रवात ‘दित्वाह’ से आई बाढ़ और भूस्खलनों के कारण गंभीर संकट में है। कई जिले पूरी तरह कट गए हैं, सड़कों और पुलों का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका है। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने अब तक 410 मौतों और 336 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। इस बड़े संकट के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है, जिसके तहत राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता और अन्य जरूरी संसाधन श्रीलंका भेजे जा रहे हैं। भारत पहले भी श्रीलंका के आर्थिक और मानवीय संकट के दौरान बड़ी मदद करता रहा है।
ये भी पढ़ें: MEA: श्रीलंका राहत मिशन पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारत बोला- चार घंटे में दी मंजूरी, फर्जी दावे बंद करो