सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Viral video clip of Virat Kohli Avoids Handshake With South Africa Coach Conrad "Grovel" Remark

रांची वनडे के बाद ड्रामा: कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के कोच से नहीं मिलाया हाथ? 'ग्रोवेल' विवाद फिर सुर्खियों में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 03 Dec 2025 09:30 AM IST
सार

वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस उस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। ग्रोवेल शब्द का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका के कोच कोनराड ने गुवाहाटी टेस्ट के दौरान किया था। इस पर खूब विवाद हुआ था। गावस्कर से लेकर कुंबले और स्टेन ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी। अब रांची वनडे के बाद यह विवाद फिर सुर्खियों में है।

विज्ञापन
IND vs SA: Viral video clip of Virat Kohli Avoids Handshake With South Africa Coach Conrad "Grovel" Remark
कोनराड से हाथ नहीं मिलाया कोहली ने? - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शुकरी कोनराड की बयानबाजी ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच अचानक बड़ी बहस खड़ी कर दी थी। कोनराड ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के चौथे दिन कहा कि उनकी टीम का इरादा था कि भारत ग्रोवेल (Grovel) करे। क्रिकेट में यह शब्द सामान्य रणनीतिक बयान जैसा लग सकता है, लेकिन इसके पीछे एक गहरा नस्लीय इतिहास और सांस्कृतिक अपमान जुड़ा है, जिसकी वजह से यह टिप्पणी विवादों में आ गई। अब रांची वनडे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली कोनराड को सबक सिखाते दिख रहे हैं। 
Trending Videos

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों और स्टाफ से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है तो विराट के सामने कोनराड आते हैं। कोनराड हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन विराट उन्हें इग्नोर कर उनके पीछे आ रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से हाथ मिलाते हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि विराट ने भारतीय टीम का अपमान करने वाले कोनराड क अच्छा सबक चखाया और उनके ही अंदाज में जवाब दिया। दूसरे फैन ने लिखा, 'ग्रोवेल ट्रीटमेंट'। एक और फैन ने लिखा, 'कोहली के रहते उनके देश का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Badpatch18 (@badpatch186)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aesthetic🫀 (@aesthetic_bangers_7)

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by @269.offf



विज्ञापन
विज्ञापन

पहले वनडे मैच में क्या हुआ?
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 11 रन पर तीन विकेट खो दिए। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन 17 रन से मैच हार गई। मार्को यानसेन ने 39 गेंद पर 70 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंद में 67 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार और हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।






 

कोनराड ने क्या कहा था?
गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 548 रन की बढ़त बनाने के बाद अपनी पारी घोषित की। भारत इस असंभव से लक्ष्य के जवाब में 140 रन पर ऑलआउट हो गया। चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोनराड ने कहा, 'हम चाहते थे कि भारत मैदान पर थक जाए। हम चाहते थे कि वे बिल्कुल ग्रोवेल करें। यह वाक्य मैं चुरा रहा हूं। हम मैच उनकी जद से बिल्कुल बाहर करना चाहते थे।' यानी उनकी टीम दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम को पूरी तरह घुटनों के बल बैठा दें। हालांकि, इस शब्द ने अनिल कुंबले जैसे दिग्गज और खुद दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन को नाराज कर दिया था।

‘ग्रोवेल’ शब्द क्यों आपत्तिजनक है?
‘ग्रोवेल’ शब्द का मतलब होता है- 'घुटनों के बल सिर झुकाकर रेंगना या यूं कहें जमीन के बल लेटना।' लेकिन क्रिकेट इतिहास में यह नस्लवाद और गुलामी की दर्दनाक पीड़ा से जुड़ा शब्द है, विशेषकर अश्वेत खिलाड़ियों के संदर्भ में। दक्षिण अफ्रीकी मूल के श्वेत क्रिकेटर ग्रेग ने यह शब्द दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद और कैरेबियाई खिलाड़ियों के संदर्भ में इस्तेमाल किया था जहां दासता का दर्दनाक इतिहास रहा है। 

कोनराड का बयान से वापस क्यों उभरा मुद्दा?
दक्षिण अफ्रीका का अतीत ही नस्लीय भेदभाव और अपार्थाइड से जुड़ा रहा है। ऐसे में उसी देश के कोच द्वारा यह शब्द इस्तेमाल करना कई लोगों को असंवेदनशील और गैरजरूरी लगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि चाहे नीयत अपमान की न रही हो, लेकिन इस शब्द का इतिहास इतना विवादित है कि इसे बोलना ही भड़काऊ माना जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed