फिट हुए श्रेयस अय्यर!: इंस्टाग्राम पर बहन श्रेष्ठा के इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए, चहल ने किया मजेदार कमेंट
श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज माने जाते हैं। उनकी अनुपस्थिति निश्चित रूप से टीम के संतुलन को प्रभावित कर रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और मेडिकल टीम को विश्वास है कि वह जनवरी तक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापसी करेंगे।
वीडियो में श्रेष्ठा श्रेयस से कहती हैं कि वह जो भी कर रही हैं, उसे कैमरे के सामने दोहराएं। लेकिन इसमें उनकी एक मजेदार चाल छिपी होती है। श्रेष्ठा अपनी अंगुली दिखाते हुए बार-बार कहती हैं, 'जो मैं कर रही हूं, वही करो।' इसके साथ वह जॉली-जॉली वूप भी बोलती हैं।
तीन बार श्रेष्ठा श्रेयस को निर्देश देती हैं कि ध्यान से देखें और उसी तरह करें। लेकिन हर बार श्रेयस आखिरी ट्रिक को मिस कर देते हैं। अंत में झल्ला कर श्रेयस कहते हैं, 'जाओ, मैं नहीं कर रहा!' यह देखकर श्रेष्ठा, श्रेयस और वहां मौजूद उनकी मां हंस पड़ते हैं। मां भी श्रेयस की अंगुली पकड़कर उन्हें ठीक करने की कोशिश करती हैं, लेकिन श्रेष्ठ कहती हैं कि वो भी गलत हैं।
कुछ समय बाद श्रेयस समझ जाते हैं कि श्रेष्ठा हर बार चैलेंज के बाद अपनी नाक छूती हैं। इसके बाद श्रेयस उसे सही तरीके से दोहराते हैं और वीडियो का मजेदार अंत होता है। श्रेष्ठा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैंने उसे बेहतरीन तरीके से चकमा दिया', जो फैंस को खूब पसंद आया।
वीडियो पर युजवेंद्र चहल, जो श्रेयस के पंजाब किंग्स साथी हैं, ने भी कमेंट किया और लिखा, 'हाय! मेरे जॉली सरपंच साहब', जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब मजा लिया। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं। श्रेयस की क्यूट झल्लाहट और श्रेष्ठा की शरारती चाल ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।