सब्सक्राइब करें

Danni-Georgie Wyatt Baby: महिला क्रिकेटर डैनी वायट और उनकी पार्टनर ने दी खुशखबरी, घर आने वाली है नन्ही खुशियां

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 03 Dec 2025 10:19 AM IST
सार

अब जबकि वायट-हॉज कपल अपने जीवन के नए और खूबसूरत फेज में कदम रखने जा रहा है, उनकी यह पोस्ट सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि प्यार, अपनापन और परिवार बनने की खुशी का प्रतीक बन गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन साफ बताता है कि लोग सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि इंसान के रूप में भी डैनी और जॉर्जी को पसंद करते हैं।

विज्ञापन
Danni Wyatt & Georgie Hodge Announce Baby Girl Arrival Soon: Fans Celebrate the Sweet News
जॉर्जी (बाएं) और डैनी वायट (दाएं) - फोटो : Instagram

इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डैनी वायट और उनकी पत्नी/पार्टनर जॉर्जी हॉज ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बड़ी खबर दी है। दोनों ने खूबसूरत सनसेट बैकग्राउंड में बेबी स्कैन की तस्वीरें शेयर करते हुए घोषणा की कि उनके घर जल्द ही बेबी गर्ल आने वाली है।


 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Georgie Wyatt-Hodge (@georgiehodge)


 

Trending Videos
Danni Wyatt & Georgie Hodge Announce Baby Girl Arrival Soon: Fans Celebrate the Sweet News
डैनी वायट और उनकी पत्नी जॉर्जी - फोटो : Instagram
तस्वीरों में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। जॉर्जी के हाथ में उनकी सोनोग्राफी रिपोर्ट है और डैनी प्यार से उन्हें गले लगाए मुस्कुरा रही हैं और फिर किस भी करती हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए जॉर्जी ने लिखा, 'हमारी नन्ही वायट-हॉज आने वाली है! जल्द मिलेंगे बेबी गर्ल, हम तुम्हें देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हमारा दिल खुशी से भरा हुआ है।' पोस्ट के बाद दुनिया भर से फैन्स, क्रिकेटर्स और खेल जगत की शख्सियतों ने कपल को बधाइयां दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Danni Wyatt & Georgie Hodge Announce Baby Girl Arrival Soon: Fans Celebrate the Sweet News
डैनी वायट और उनकी पत्नी जॉर्जी - फोटो : Instagram
शादी, रिलेशन और बैकग्राउंड
डैनी वायट और जॉर्जी ने जून 2024 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने 2023 में सगाई की थी। जॉर्जी हॉज एक फ़ुटबॉल टीम मैनेजर हैं, जबकि डैनी वायट इंग्लैंड की सबसे सफल महिला क्रिकेटर्स में गिनी जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि डैनी वायट भारतीय फैंस के बीच तब और मशहूर हुई थीं जब उन्होंने एक बार मजाक-मजाक में विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Georgie Wyatt-Hodge (@georgiehodge)


Danni Wyatt & Georgie Hodge Announce Baby Girl Arrival Soon: Fans Celebrate the Sweet News
डैनी वायट और उनकी पत्नी जॉर्जी - फोटो : Instagram
डैनी वायट का क्रिकेट करियर
डैनी वायट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 4 टेस्ट मैचों में 188 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वहीं 120 वनडे मैचों में उन्होंने 2074 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा, वायट ने 178 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3335 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Georgie Wyatt-Hodge (@georgiehodge)


विज्ञापन
Danni Wyatt & Georgie Hodge Announce Baby Girl Arrival Soon: Fans Celebrate the Sweet News
डैनी वायट और उनकी पत्नी जॉर्जी - फोटो : Instagram
उन्होंने टी20 और वनडे में महत्वपूर्ण विकेट भी लिए हैं। वह वनडे में 27 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 46 विकेट ले चुकी हैं। हाल ही में उन्हें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जाएंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। वायट ने महिला बिग बैश लीग में 84 मैचों में 2149 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं। विमेंस हंड्रेड टूर्नामेंट में उन्होंने 1146 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। महिला प्रीमियर लीग में वह छह मैचों में 137 रन बना चुकी हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed