{"_id":"692fc053821e1fd8890a33db","slug":"danni-wyatt-georgie-hodge-announce-baby-girl-arrival-soon-fans-celebrate-the-sweet-news-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Danni-Georgie Wyatt Baby: महिला क्रिकेटर डैनी वायट और उनकी पार्टनर ने दी खुशखबरी, घर आने वाली है नन्ही खुशियां","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Danni-Georgie Wyatt Baby: महिला क्रिकेटर डैनी वायट और उनकी पार्टनर ने दी खुशखबरी, घर आने वाली है नन्ही खुशियां
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:19 AM IST
सार
अब जबकि वायट-हॉज कपल अपने जीवन के नए और खूबसूरत फेज में कदम रखने जा रहा है, उनकी यह पोस्ट सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि प्यार, अपनापन और परिवार बनने की खुशी का प्रतीक बन गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन साफ बताता है कि लोग सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि इंसान के रूप में भी डैनी और जॉर्जी को पसंद करते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
जॉर्जी (बाएं) और डैनी वायट (दाएं)
- फोटो : Instagram
इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डैनी वायट और उनकी पत्नी/पार्टनर जॉर्जी हॉज ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बड़ी खबर दी है। दोनों ने खूबसूरत सनसेट बैकग्राउंड में बेबी स्कैन की तस्वीरें शेयर करते हुए घोषणा की कि उनके घर जल्द ही बेबी गर्ल आने वाली है।
तस्वीरों में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। जॉर्जी के हाथ में उनकी सोनोग्राफी रिपोर्ट है और डैनी प्यार से उन्हें गले लगाए मुस्कुरा रही हैं और फिर किस भी करती हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए जॉर्जी ने लिखा, 'हमारी नन्ही वायट-हॉज आने वाली है! जल्द मिलेंगे बेबी गर्ल, हम तुम्हें देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हमारा दिल खुशी से भरा हुआ है।' पोस्ट के बाद दुनिया भर से फैन्स, क्रिकेटर्स और खेल जगत की शख्सियतों ने कपल को बधाइयां दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
डैनी वायट और उनकी पत्नी जॉर्जी
- फोटो : Instagram
शादी, रिलेशन और बैकग्राउंड
डैनी वायट और जॉर्जी ने जून 2024 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने 2023 में सगाई की थी। जॉर्जी हॉज एक फ़ुटबॉल टीम मैनेजर हैं, जबकि डैनी वायट इंग्लैंड की सबसे सफल महिला क्रिकेटर्स में गिनी जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि डैनी वायट भारतीय फैंस के बीच तब और मशहूर हुई थीं जब उन्होंने एक बार मजाक-मजाक में विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था।
डैनी वायट का क्रिकेट करियर
डैनी वायट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 4 टेस्ट मैचों में 188 रन बनाए हैं, जिसमेंएक अर्धशतकशामिल है। वहीं 120 वनडे मैचों में उन्होंने 2074 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा, वायट ने 178 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3335 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने टी20 और वनडे में महत्वपूर्ण विकेट भी लिए हैं। वह वनडे में 27 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 46 विकेट ले चुकी हैं। हाल ही में उन्हें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जाएंट्स ने50 लाख रुपये में खरीदा था। वायट ने महिला बिग बैश लीग में 84 मैचों में 2149 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं। विमेंस हंड्रेड टूर्नामेंट में उन्होंने 1146 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। महिला प्रीमियर लीग में वह छह मैचों में 137 रन बना चुकी हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।